Kkr Vs Mi Live: 12 साल बाद केकेआर ने रचा इतिहास, मुंबई हुई प्लेऑफ से बाहर!
Kkr Vs Mi Live: 12 साल बाद केकेआर ने रचा इतिहास, मुंबई हुई प्लेऑफ से बाहर! बीती रात IPL 2024 का 51वां मुकाबला केकेआर और मुंबई इंडियंस के बिच वानखेड़े में खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने इतिहास रच दिया। बतादें केकेआर ने आखिरी बार वानखेड़े में 2012 में जीता था। तब से केकेआर ने एक मैच भी नहीं जीता था। लेकिन कल के मैच में केकेआर ने जीत हासिल कर के इस साल पॉइंट्स टेबल में और मजबूती बना ली।
Read More- Ipl 2024 Playoff: अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है ये 2 टीम! जानिए कैसा है समीकरण
Kkr Vs Mi Live: छा गए अय्यर-पांडे
बीती रात मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ये फैसला शुरुवात में काफी सही साबित हुआ। केकेआर ने 57 ही रन पर अपनी आधी टीम गवा दी थी। साल्ट 5, नरेन 8, रघुवंशी 13, श्रेयश अय्यर 6 और रिंकू ने 9 रन बनाए। इसके बाद केकेआर की बैटिंग को मनीष पांडे और वेंकेटेश अय्यर ने संभाला। इन दोनों की वजह से केकेआर 169 रन बनाने में कामयाब रही। वेंकेटेश अय्यर ने 70, और मनीष पांडे ने 42 रन की पारी खेली।
Read More- Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत! जानिए क्या है पूरा मामला
Kkr Vs Mi Live: फ्लॉप रही मुंबई की बल्लेबाजी
इस सीजन में बने रहने के लिए मुंबई को 170 रन बनाने थे। लेकिन ये टीम फ्लॉप रही। सूर्यकुमार यादव और टीम डेविड के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। इस टीम के लिए रोहित 11, ईशान किशन 13, नमन धीर 11, सूर्यकुमार यादव 56, तिलक वर्मा 4, निहाल वढेरा 6, हार्दिक पांड्या 1, टीम डेविड 24, कोटजे 8, चावला 0 और बुमराह ने 1 बनाए। 170 रन का टारगेट मुंबई की टीम नहीं हासिल कर पाई। मुंबई 145 रन पर ही अपने 10 विकेट गवा दी। और 24 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Kkr Vs Mi Live: गेंदबाजों ने मचाया कहर
इस मैच में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मुंबई की ओर से तुषारा और बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और पियूष चावला को 1 विकेट मिला। बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो इन्होने कमाल कर दिया। इस टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। इनके अलावा रसल, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले।