KKR VS MI IPL 2024: जीता हुआ मुकाबला हारी मुंबई, हार के बाद हार्दिक का आया बयान!

0
KKR VS MI IPL 2024: जीता हुआ मुकाबला हारी मुंबई, हार के बाद हार्दिक का आया बयान!

KKR VS MI IPL 2024: बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उन्ही के घर में बुरी तरह से हरा दिया। केकेआर ने ये मुकाबला 24 रनों से अपने नाम कर लिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद अपनी टीम का हार का कारण पर बात की। हार्दिक का कहना था कि उनके खिलाड़ी अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए। साथ ही उनकी टीम के विकेट काफी जल्दी गिर गए।

Read More- Mitchell Starc: मुंबई के खिलाफ स्टार्क का दिखा रौद्र रूप, झटके 4 बड़े विकेट्स

KKR VS MI IPL 2024: हार्दिक का आया बयान

KKR VS MI IPL 2024: बतादें की केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम महज 145 रन ही बना सकी। और ये मैच को गवा दी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ”हम बैटिंग के दौरान साझेदारी नहीं कर पाए। मैच में हमारे विकेट लगातार गिरते रहे। इसके आगे उन्होंने कहा, अगर आप टी20 मैचों में साझेदारी नहीं बनाते हैं तो इसका काफी नुकसान होता है। पहली पारी के बाद पिच थोड़ी बेहतर हो गई थी। गेंदबाजों ने यहां अच्छा काम किया है। आज हमारे लिए काफी मुश्किल दिन रहा।”

KKR VS MI IPL 2024: केकेआर का शानदार प्रदर्शन

KKR VS MI IPL 2024: इस मैच में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए। उनकी टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा काफी समय बाद केकेआर के लिए वापसी करने वाले मनीष पांडे ने 42 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया। सूर्या ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इनके अलावा टिम डेविड ने 24 रन बनाए। और कप्तान हार्दिक पांड्या महज 1 रन बनाकर चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *