KKR Batsman 2024:इस खिलाड़ी को लेकर अनिल कुंबले ने दिया बयान, कहा-‘मैच जिताना बेहद मुश्किल’

0
KKR Batsman 2024:इस खिलाड़ी को लेकर अनिल कुंबले ने दिया बयान, कहा-'मैच जिताना बेहद मुश्किल'

KKR Batsman 2024:इस खिलाड़ी को लेकर अनिल कुंबले ने दिया बयान, कहा-‘मैच जिताना बेहद मुश्किल’: IPL 2024 की शुरुआत कुछ ही होने वाला है। इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच अनिल कुंबले ने एक बयान दिया है। आपको बतादें की उन्होंने एक खिलाड़ी को लेकर कहा है कि वो उन्हें खेलते देखने के लिए स्पेशल महसूस कर रहे हैं। यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स का फिनिशर बल्लेबाज है। जिसने पिछले साल अपनी टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन किया था।

Read More- Sl Vs Ban 3rd ODI:श्रीलंका और बांग्लादेश के बिच आखिरी वनडे जारी, इस युवा ने लगाया दमदार शतक

KKR Batsman: कुंबले का बयान

KKR Batsman: आपको बतादें की कुंबले रिंकू सिंह की बात कर रहे हैं। अनिंल कुंबले बातचीत करते हुए कहा की, “रिंकू सिंह वो खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल में देखना सच में अच्छा होने वाला है। रिंकू केकेआर और भारत के लिए जो भूमिका निभाते हैं और उन्हें जब भी मौके मिले है उन्होंने अपना सौ प्रतिशत दिया है। उन्होंने आगे कहा छठे या सातवें नंबर पर आना और अपनी टीम को मैच जिताना बेहद मुश्किल काम होता है। लेकिन उन्होंने ऐसा कर के दिखाया है। मेरे लिए ये विशेष है।”

Read More- Hardik Pandya 2024:आईपीएल शुरू होने में महज कुछ दिन है उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित के लिए ये क्या बोल गए हार्दिक!

KKR Batsman: रिंकू का पिछले सीजन

KKR Batsman: आपको बतादें रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2023 का पिछला सीजन शानदार रहा था। उत्तर प्रदेश के इस बेहतरीन खिलाड़ी को पहली बार पूरे आईपीएल में खेलने का मौका मिला और रिंकू ने इस मौके को अच्छी तरीके से भुनाया। रिंकू ने पिछले सीजन के आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया की टी20 टीम में एंट्री मारी। रिंकू को टीम इंडिया का नया फिनिशर कहा जा रहा है। कई बार रिंकू ने अपनी इस भूमिका को टीम इंडिया में बेहतरीन तरीके से निभाया भी है।

KKR Batsman: रिंकू की इंटरनेशनल मैच में एंट्री

KKR Batsman: बतादें की टीम इंडिया में डेब्यू के बाद से रिंकू सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अब तक कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 356 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.23 का रहा है जबकि बल्लेबाजी में उनका औसत 89 का रहा है। रिंकू इस दौरान 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। टी20 विश्व कप 2024 के लिए रिंकू सिंह का टीम इंडिया में चयन तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *