James Anderson Record 2024:कुलदीप का विकेट लेते ही एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे दिन रचा इतिहास

0
James Anderson Record 2024:कुलदीप का विकेट लेते ही एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे दिन रचा इतिहास

James Anderson Record 2024:कुलदीप का विकेट लेते ही एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे दिन रचा इतिहास: भारत और इंग्लैंड के बिच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। आज धर्मशाला टेस्ट का तीसरा दिन है। आज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के कुलदीप यादव को अपना 700वां शिकार बनाया। आपको बतादें की धर्मशाला में खेला जा रहा पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन तक जेम्स एंडरसन के नाम 1 ही विकेट था और उन्होंने कुल अपने टेस्ट में 699 के आंकड़े तक ही रुके थे। लेकिन आज उन्होंने कुलदीप को अपना शिकार बनाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Read More- Mi Vs Upw WPL 2 Live Score:मुंबई का सामना यूपी से आज, क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी मुंबई इंडियंस?

James Anderson Record: एंडरसन का कहर

James Anderson Record: इस सीरीज में शुरुवाती मुकाबले में जेम्स एंडरसन ने शानदार आगाज किया था। लेकिन जैसे जैसे सीरीज आगे बढ़ी वैसे ही उनकी फॉर्म वापस जाने लगी। उन्होंने अपनी गेंदबाज से भले ही बल्लेबाजों को तंग किया। लेकिन उनको उतने विकेट नहीं मिले। लेकिन कल जब एंडरसन को पहला विकेट मिला तो वो एक बड़े कीर्तिमान रचने से सिर्फ एक विकेट दूर थे। लेकिन वो कल नहीं हो पाया। लेकिन आज जब एंडरसन कुलदीप को आउट किये तब उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिसे आज तक किसी तेज गेंदबाज ने नहीं हासिल किया था। एंडरसन ने कुलदीप को अपना 700वां टेस्ट शिकार बनाया।

Read More- Ind Vs Eng 5th Test: पहले दिन का खेल खत्म होते तक भारत की स्थिति मजबूत, जायसवाल और रोहित ने जड़ा अर्धशतक

James Anderson Record: एंडरसन रच सकते हैं इतिहास

James Anderson Record: आपको बतादें की इस से पहले ये मुकाम 2 दिग्गज स्पिनर हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन ने 800 विकेट और इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने 708 विकेट्स। 700 विकेट का मुकाम हासिल करने में वो तीसरे नंबर पर काबिज हैं। इन सबके अलावा एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज है जो की टेस्ट में 700 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा इनके पीछे कोई भी तेज गेंदबाज दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। एंडरसन के पास एक और रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। बतादें की एंडरसन अगर 8 विकेट और ले लेते हैं। तो वो शेन वार्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। और वो 9 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *