R Ashwin: अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने इंग्लैंड को दिए दूसरी पारी में शुरुवाती झटके, भारत इस मुकाबले में काफी आगे

0
R Ashwin: अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने इंग्लैंड को दिए दूसरी पारी में शुरुवाती झटके, भारत इस मुकाबले में काफी आगे

R Ashwin: अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने इंग्लैंड को दिए दूसरी पारी में शुरुवाती झटके, भारत इस मुकाबले में काफी आगे: भारत और इंग्लैंड के बिच पांचवा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। आज धर्मशाला टेस्ट का तीसरा दिन है। इस सीरीज में भारत 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज के साथ-साथ भारत की टीम पांचवे टेस्ट में भी अपनी पकड़ काफी मजबूत कर दी है। भारत ने अपनी पहली इनिंग में 477 ठोक दिए। और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी खासी लिड हासिल कर ली है। इंग्लैंड के लिए ये टेस्ट जीतन काफी मुश्किल लग रहा है। आपको बतादें वैसे ही इंग्लैंड ये सीरीज हार चूका है। और उसके इस मैच जीतने के चांस खूब कम हो गए हैं।

Read More- James Anderson Record 2024:कुलदीप का विकेट लेते ही एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे दिन रचा इतिहास

R Ashwin: भारत की पहली इनिंग

R Ashwin: इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम महज 218 रन पर ही ऑल आउट हो गई। और भारत के पास मौका था की जवाब में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर के अच्छी खासी लिड लेने की। भारत ने ठीक ये ही किया। बतादें 218 रन के जवाब में भारत ने इंग्लैंड के सामने 477 रन ठोक दिए। और अच्छी खासी लिड ले ली। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान रोहित ने 103, अपना डेब्यू कर रहे पडिक्कल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा जायसवाल ने 57, सरफराज ने 56, कुलदीप ने 30, बुमरा ने 20, और जडेजा और जूरेल ने 15-15 रन की पारी खेली।

Read More- Mi Vs Upw WPL 2 Live Score:मुंबई का सामना यूपी से आज, क्या पिछली हार का बदला ले पाएगी मुंबई इंडियंस?

R Ashwin: इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी खूब ख़राब हुई। इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट तो मिला। लेकिन काफी लेट। इंग्लैंड के शोएब वशीर ने इस मैच में 5 विकेट झटके। इसके अलावा हार्टली और एंडरसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। और कप्तान स्टोक्स ने 1 विकेट लिए। इंग्लैंड की सबसे बड़ी भूल थी की ये टीम शुरुवाती झटके नहीं दे पाई। इस वजह से भारत की टीम इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। यही कारण है की भारत अभी इस मैच में इंग्लैंड से काफी ज्यादा आगे है।

R Ashwin: भारत इस मुकाबले में आगे

R Ashwin: आपको बतादें की पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा पिछड़ रही है। इंग्लैंड टीम ये मुकाबला भी हारते हुए दिख रही है। इंग्लैंड ने की पहली पारी 218 रन पर सिमटने के बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बना दिए। इस इनिंग में कप्तान रोहित और गिल का शतक शामिल था। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी तो इस टीम के बल्लेबाजों को देख कर लग रहा था की ये पहले ही हार मन चुके हैं। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम को शुरुवाती झटके लगे। महज 2 रन पर पहला विकेट और 36 रन तक आते आते इस टीम ने अब तक अपने 3 विकेट गवा दिए हैं। इसमें R Ashwin ने 3 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड का स्कोर अभी 83 रन पर 3 विकेट है। और इंग्लैंड की टीम अभी भी 176 रन से पीछे है। इंग्लैंड की ओर से अभी रुट 22 और बैरस्टरो 33 रन बना कर खेल रहे हैं। उनके सलामी बल्लेबाज क्रौली बिना खाता खोले आउट हो गए। डकैत ने 2 रन और पोप ने 19 ही बना कर अपना विकेट गवा बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *