IPL 2024: इससे पहले नहीं देखा होगा किसी को ऐसा कैच पकड़ते, मैक्सवेल ने पकड़ा अद्भुद कैच

IPL 2024: इससे पहले नहीं देखा होगा किसी को ऐसा कैच पकड़ते, मैक्सवेल ने पकड़ा अद्भुद कैच
IPL 2024: इससे पहले नहीं देखा होगा किसी को ऐसा कैच पकड़ते, मैक्सवेल ने पकड़ा अद्भुद कैच, धोनी की CSK ने RCB को 6 विकेट से रौंदा, मैक्सवेल का कैच बना चर्चा का विषय
आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दबदबा देखने को मिला. पांच बार की चैंपियन चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर धमाकेदार शुरुआत की.
Also Read – IPL 2024: CSK ने किया जीत के साथ आगाज, सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेली है इस खिलाड़ी ने
पूरे मैच में एक भी ऐसा मौका नहीं आया, जहां RCB की टीम हावी नजर आई हो. CSK ने आसानी से RCB के सामने रखे 186 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिससे विराट कोहली की अगुवाई वाली पूरी टीम को निराशा हाथ लगी.
भले ही मैच की शुरुआत में विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कुछ रन बनाए, लेकिन वे कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
दूसरी तरफ, RCB के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में शुमार ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता तक नहीं खोल सके, लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Anticipates well 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
Times his jump to perfection 👍
Completes a superb catch 👏
That was a superb effort in the field from @Gmaxi_32 🙌 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #TATAIPL | #CSKvRCB |… pic.twitter.com/rZsYIwlhFZ
मैक्सवेल का कमाल का कैच
एक तरफ भले ही ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अजिंक्य रहाणे का तूफानी कैच लपककर अपने इरादे जाहिर कर दिए.
दरअसल, CSK के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर क्रीज पर थे. उस समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 99 रन था. RCB के तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन रहाणे के सामने गेंदबाजी कर रहे थे. रहाणे ने ग्रीन की गेंद को देखते ही सिक्सर लगाने की कोशिश की.
लेकिन बाउंड्री पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल ने सिक्सर को विकेट में बदल दिया. मैक्सवेल ने हवा में एक ऊंची छलांग लगाकर अजिंक्य रहाणे के शॉट को आसान कैच में बदल लिया. इस तरह मात्र 99 रन पर CSK को तीसरा झटका लग गया.
बैंगलोर का साधारण प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. विराट कोहली 20 गेंदों में सिर्फ 21 रन ही बना सके. वहीं, टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए.
इसके अलावा, शिवम पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, कैमरून ग्रीन ने 18 रन बनाए. अनुज रावत और दिनेश कार्तिक क्रमशः 48 और 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
बहरहाल, RCB इस बार 16 साल का सूखा खत्म कर खिताबी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी.