ISPL Semi Final 2: दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता की रोमांचक जीत, आज होगा फाइनल में मुंबई से मुकाबला
ISPL Semi Final 2: दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता की रोमांचक जीत, आज होगा फाइनल में मुंबई से मुकाबला: ISPL 2024 में बीती रात यानि 14 मार्च को 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे। जहां पहला सेमीफाइनल Majhi Mumbai ने चेन्नई को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं दूसरे मैच में कोलकाता ने श्रीनगर को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा। आइए जानते है दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में।
Read More- ISPL 1st Semifinal Live Score: मुंबई ने चेन्नई को हराकर बनाई फाइनल में जगह, कोलकाता से होगा मुकाबला
ISPL Semi Final 2: नहीं चला श्रीनगर के बल्लेबाजों का बल्ला
ISPL Semi Final 2: बीती रात का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता और श्रीनगर के बिच खेला गया था। पहले बैटिंग करते हुए श्रीनगर ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 76 रन ही बनाए। कप्तान Omkar Desai ने इस मैच में सबसे ज्यादा अपनी टीम के लिए 25 रन बनाए। इनके अलावा सभी बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आए। इस वजा से ये टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई। कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Raju Mukhiya ने 4 बड़े विकेट हासिल किए। इनके अलावा Babbu Rana को 3 सफलता मिली। कोलकाता के गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया था। अब बारी थी बल्लेबाजों की।
Read More- Hardik Pandya IPL 2024: एक समय पर खतरे में था हार्दिक का करियर! रोहित ने दिया था हार्दिक का साथ
ISPL Semi Final 2: कोलकाता की शानदार जीत
ISPL Semi Final 2: 77 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम के पास आसान जीत हासिल करने का काफी आसान मौका था। ये मुकाबला कोलकाता की ओर झुका हुआ दिख रहा था। लेकिन श्रीनगर के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा Munna Shaikh ने 25 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान Prathamesh Pawar ने 16 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोलकाता के बल्लेबाज फ्लॉप नजर आ रहे थे। कोलकाता की टीम जैसे तैसे इस लक्ष्य को हासिल कर ली। 1 ओवर बाकि रहते कोलकाता ने ये मैच 5 विकेट से जीता। और फाइनल में जगह पक्की की। श्रीनगर की ओर से Navneet Parihar और Ahmed Askari को 2-2 विकेट मिले। आज कोलकाता और मुंबई के बिच फाइनल मुकाबला होना है।