PSL 2024 Play-off: पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर हुई एक्सपोज़, पहले प्लेऑफ में नहीं पहुंचे दर्शक

0
PSL 2024 Play-off: पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर हुई एक्सपोज़, पहले प्लेऑफ में नहीं पहुंचे दर्शक

PSL 2024 Play-off: पाकिस्तान सुपर लीग एक बार फिर हुई एक्सपोज़, पहले प्लेऑफ में नहीं पहुंचे दर्शक: IPL 2024 की शुरुवात को लेकर भारत के साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में अभी से काफी उत्साह और उत्सुकता बढ़ने लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। बतादें की लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान और उसके क्रिकेट का खूब मजाक उड़ रहा है। इस मजाक की वजह है पाकिस्तान सुपर लीग। जी हां वो ही पाकिस्तान सुपर लीग जिसे अक्सर पाकिस्तानी फैंस आईपीएल से तुलना करते हैं।

Read More- Tilak Verma IPL 2024:प्रैक्टिस करते वक्त इस खिलाड़ी के शॉट से बाल-बाल बचे तिलक, बाद में लिया इस खिलाड़ी से बदला

PSL 2024 Play-off में स्टेडियम खाली

PSL 2024 Play-off: आपको बतादेकी पाकिस्तान सुपर लीग का मौजूदा सीजन खत्म होने की कगार पर है और अब इसमें प्लेऑफ मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन इसे देखने के लिए भी फैंस नहीं पहुंच रहे और इससे PSL समेत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मजाक बनकर रह गया है। पाकिस्तानी फैंस अक्सर PSL की तुलना IPL से करते रहते हैं और उसे कई गुना बेहतर बताते हैं। इसके बावजूद जब भी स्टेडियम में सपोर्ट की बात आती है तो ये फैंस ही गायब रहते हैं।पिछले 2-3 सीजनों में पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर खूब ज्यादा चर्चा हुई है और इस बार भी परिस्थिति अलग नहीं है। यहां तक कि PSL के प्लेऑफ स्टेज में भी फैंस नहीं पहुंच रहे हैं।

Read More- Sarfaraz Khan IPL 2024:शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज नहीं हैं आईपीएल का हिस्सा, जानिए क्या कहा सरफराज ने

PSL 2024 Play-off: 14 मार्च को हुआ था मुकाबला

PSL 2024 Play-off: इस टूर्नामेंट में गुरुवार 14 मार्च को पहला प्लेऑफ मैच खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की टीमें आमने-सामने थीं। ये मुकाबला पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली कराची में खेला गया। जहां PCB की नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी है। इतना कुछ होने के बावजूद भी जब मुकाबला हुआ। तो उस स्टेडियम में गिने-चुने दर्शक ही मौजूद थे। बतादें की स्टेडियम लगभग खाली ही था। जिसने इस सीजन के प्लेऑफ जैसे बड़े मैच का सारा मजा खराब ही कर दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बेज़्ज़ती करवा दी।

PSL 2024 Play-off में ना आने की ये है वजह ?

PSL 2024 Play-off: स्टेडियम खाली होने की एक वजह रमजान की शुरुआत भी बताई जा रही है। जिसके वजह से शाम के वक्त इफ्तार होने के चलते मैच के वक्त में भी बदलाव कर दिया गया है और अब ये पाकिस्तानी समय के मुताबिक 9 बजे से शुरू हो रहा है। ऐसे में मैच भी देरी से खत्म हो रहे हैं फिर इसके चलते दर्शकों का रुझान नहीं दिख रहा है। बतादें की लेकिन कराची में इससे पहले भी ऐसा ही होता दिखा है। पिछले सीजनों में भी कराची स्टेडियम में दर्शकों की कमी दिखी थी। सिर्फ PSL ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी टीम के मैचों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बावजूद PCB ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का फाइनल कराची में ही खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *