Ishan Kishan 2024:खत्म होने का नाम नहीं ले रही किशन की मुश्किलें! जाने-अनजाने ईशान से हो गई एक और बड़ी गलती

0
Ishan Kishan 2024:खत्म होने का नाम नहीं ले रही किशन की मुश्किलें! जाने-अनजाने ईशान से हो गई एक और बड़ी गलती

Ishan Kishan 2024:खत्म होने का नाम नहीं ले रही किशन की मुश्किलें! जाने-अनजाने ईशान से हो गई एक और बड़ी गलती: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है। ईशान ने कोच राहुल द्रविड़ की बातों को अनदेखा किया था। BCCI के आदेशों को भी नहीं माना और अब उन्हें कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया। इन सबके बीच ईशान की ऐसी गलती सामने आई है, जो की फिर से उन्हें BCCI के निशाने पर ले आएगा। और शायद कोई सजा भी मिल सकती है।

Read More- Ind Vs Eng Test 2024:इंग्लैंड के स्पिनर्स के नाम है इस सीरीज में इतने विकेट, जुरेल-सरफराज ने किया इस टेस्ट सीरीज में प्रभावित

Ishan Kishan ने की बड़ी गलती

आपको बतादें युवा विकेट कीपर बल्लेबाज Ishan Kishan दिसंबर 2023 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे। ईशान ने हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी के मैचों से भी दूरी बनाई रखी थी। लेकिन अब Ishan Kishan मुंबई में हो रहे डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में देखने को मिले हैं। आपको बतादें यहां उनकी वापसी अच्छी नहीं ही रही थी। साथ ही उन्होंने BCCI का एक बड़ा नियम की भी अनदेखा कर दिया है। जिसकी उन्हें बड़ी सजा मिल सकती है। आइए जानते है अब ऐसा क्या कर दिया ईशान ने ?

Read More- Dc Vs Rcb WPL 2:दिल्ली की तरफ से शेफाली-एलिसा ने किया तगड़ा प्रहार, इस सीजन में हुई आरसीबी की पहली हार!

Ishan Kishan ने तोडा नियम

डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में Ishan Kishan रिलायंस 1 टीम की ओर से खेल रहे हैं। लेकिन जब पहले मैच में Ishan Kishan बैटिंग के लिए उतरे तो उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा उनके हेल्मेट ने सबका ध्यान खींचा। आपको बतादें असल में ईशान के हेल्मेट में BCCI का लोगो लगा हुआ था और यहीं पर उन्होंने एक बड़ा नियम तोड़ दिया। BCCI ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाया हुआ है कि घरेलू स्तर पर किसी भी तरह के क्रिकेट में खिलाड़ी हेल्मेट, जर्सी या किसी भी इक्विपमेंट पर BCCI के लोगो का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Ishan Kishan पर होगा एक्शन

टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अक्सर घरेलू क्रिकेट में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलते हुए इसका इस्तेमाल करते थे। लेकिन, कुछ साल पहले BCCI ने सख्ती से इस नियम को लागू करने का आदेश दिया था। जिसके बाद से ऐसे हेल्मेट पहनने वाले खिलाड़ी BCCI के लोगो के ऊपर टेप लगाकर छुपाते रहे हैं। ईशान किशन ने हालांकि, ऐसा नहीं किया था और वो बोर्ड के लोगो वाले हेम्लेट पहनकर उतरे। ऐसे में BCCI उन पर फाइन भी लगा सकती है। या कोई और सजा भी दे सकती है।

BCCI ने दी सजा

आपको बतादें की कुछ समय ही बोर्ड ने Ishan Kishan को इस साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स से बाहर कर दिया था। टीम इंडिया से ब्रेक लेने के बाद वापसी करने के लिए उन्हें डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था। BCCI के सचिव जय शाह ने भी हाल ही में आदेश दिया था कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलें। लेकिन ईशान किशन अपनी टीम झारखंड का हिस्सा नहीं बने थे । जिसके बाद बोर्ड ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *