Dc Vs Rcb WPL 2:दिल्ली की तरफ से शेफाली-एलिसा ने किया तगड़ा प्रहार, इस सीजन में हुई आरसीबी की पहली हार!

0
Dc Vs Rcb WPL 2:दिल्ली की तरफ से शेफाली-एलिसा ने किया तगड़ा प्रहार, इस सीजन में हुई आरसीबी की पहली हार

Dc Vs Rcb WPL 2:दिल्ली की तरफ से शेफाली-एलिसा ने किया तगड़ा प्रहार, इस सीजन में हुई आरसीबी की पहली हार: WPL 2024 में कल आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बिच मुकाबला खेला गया। जिसमे स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई।गुरुवार रात एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हरा कर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ा।

Read More- Hardik Pandya Ipl 2024:आईपीएल शुरू होने से पहले जमकर ट्रोल हो रहे हैं हार्दिक, रोहित के फैंस हार्दिक से खासा नाराज

Dc Vs Rcb WPL 2: शेफाली-एलिसा की साझेदारी

Dc Vs Rcb WPL 2: इस मैच में शेफाली ने एलिसा कैप्सी के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की बड़ी साझेदारी की जिसके दम पर दिल्ली ने आरसीबी को 25 रनों से हराया। शेफाली के 50 और कैप्सी के 46 रनों के दम पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 194 रन बना दिए। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सकीं। आरसीबी 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी। इस मैच के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। दिल्ली के तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चार पॉइंट हैं।आरसीबी का भी दिल्ली से मिलती झूलती परिस्थिति है। लेकिन दिल्ली की नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर होने की वजह से ये टीम पहले नंबर पर काबिज है।

Read More- Ind Vs Pak T-20 Wc: टी20 विश्वकप से पहले गेल का आया भारत-पाक मैच पर बयान, कहा-‘भारत-पाक का मुकाबला..’

Dc Vs Rcb WPL 2: छक्कों की हुई बारिश

Dc Vs Rcb WPL 2: आरसीबी और दिल्ली के बिच खेले गए इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से छक्कों की जमकर बारिश हुई। दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में कुल 19 छक्के लगाए गए। इस मैच में दिल्ली की ओर से कुल 11 छक्के लगे जिसमें से शेफाली ने सबसे ज्यादा 4, मारिजाने कैप ने 3, कैप्सी और जेस जोनासन ने 2 -2 छक्के लगाए। आरसीबी की तरफ से उनकी कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 3 छक्के लगाए। सोफी डिवाइन, ऋचा घोष ने दो-दो छक्के लगाए। एस मेघना ने एक छक्का लगाया। मंधाना ने इस इनिंग में 43 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी करी।

Dc Vs Rcb WPL 2: काम नहीं आई मंधाना की पारी

Dc Vs Rcb WPL 2: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार पाती खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। इसका एक बड़ा कारण ये रहा की दिल्ली की टीम आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी की। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन जड़ दिए। यहीं 5 ओवर में आरसीबी की टीम मात खा गई। आखिरी में आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवाती रही। दिल्ली के लिए जो काम जोनासन और कैप ने किया वो काम आरसीबी के लिए कोई खिलाड़ी नहीं कर सकी। दिल्ली के लिए कैप ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाए इस पारी में 2 चौके शामिल रहे। जोनासन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहीं जिसमें 4 चौके शामिल रहे।

Dc Vs Rcb WPL 2: जोनसन-कैप से आरसीबी हुई परेशान

Dc Vs Rcb WPL 2: इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी आरसीबी को परेशान किया और आपस में मिलके कुल पांच विकेट झटके। कैप ने इस मैच में दो विकेट लिए। जोनसन को 3 विकेट्स मिले। कैप के हिस्से आरसीबी की कप्तान मंधाना का विकेट आया। मंधाना 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गई। कप्तान जब तक टिकी थीं तब तक आरसीबी की जीत पक्की लग रही थी। मंधाना जब आउट हुईं तब टीम का स्कोर 112 रन था। कैप ने मंधाना को पवेलियन भेज आरसीबी की कमर तोड़ दी। और दिल्ली की वापसी करवा दी। कैप ने ऋचा घोष का भी विकेट लिया। इसके बाद आरसीबी की विकेटों की झड़ी लग गई और आरसीबी को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *