IPL:अब एक साल में होंगे 2 आईपीएल ?आइए जानते हैं क्या कहा आईपीएल के चेयरमैन ने ?

0
IPL:अब एक साल में होंगे 2 आईपीएल ?आइए जानते हैं क्या कहा आईपीएल के चेयरमैन ने ?

IPL:अब एक साल में होंगे 2 आईपीएल ?आइए जानते हैं क्या कहा आईपीएल के चेयरमैन ने ? IPL को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI एक साल में दो बार इस लीग का आयोजन कराने का सोच रही है। बतादें की फिलहाल आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाना है। IPL 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होने वाली है।पिछले सीजन की चैंपियन टीम चेन्नई इस बार भी पहला मैच खेलने उतरेगी।

Read More- Ind Vs Eng Test Series:इंग्लैंड टीम को सीरीज हराने के बाद इन 3 खिलाड़ियो को मिले मैडल, ड्रेसिंग रूम में आई श्रेयस की याद

IPL को लेकर रवि शास्त्री ने पहले दे दिया था हिंट

आपको बतादें की इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री भी एक साल में 2 आईपीएल कराने की बात कह चुके हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सबसे पहले रवि शास्त्री ने ही एक साल में दो आईपीएल की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस लीग की फैन फोल्लोविंग को देखते हुए जल्द ही एक साल में दो आईपीएल कराए जा सकते हैं। और नतीजा ये रहा की अभी शायद इस बात पर मुहर लग सकती है। BCCI के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही विंडो की तलाश करना रहेगा। आपको बतादें की दरअसल, एक साल में 2 IPL तभी संभव हो पाएगा जिस साल ICC का कोई इवेंट न हो। या फिर उस साल ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन न हुआ हो।

Read More- Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत?BCCI के सूत्र ने कह दी ये बात !

IPL के चेयरमैन ने ये क्या कह दिया

IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस चुनौती को स्वीकार किया है। हालांकि, उन्होंने ऑप्शन तलाशने की बात भी कही है। उन्होंने बातचीत में कहा की, “हमें 84 मैचों के लिए और उसके बाद 94 मैचों के लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है। “BCCI के लिए एक साल में 2 IPL के लिए विंडो तलाशना आसान नहीं होने वाला है। लेकिन हां, ऐसा हो सकता है कि BCCI दूसरे आईपीएल को टी20 की जगह टी10 फॉर्मेट में आयोजित करा सकती है। ऐसे में ये हो सकता है की कम विंडो में मैच कराएं जा सकेंगे। हालांकि, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस बात की पुष्टि की है कि टी10 फॉर्मेट को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में कोई भी फैसला खेल के हित में लिया जाएगा।

22 मार्च से होगी IPL की शुरुवात

बतादें की आईपीएल 2024 की शुरुवात 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई का मुकाबला आरसीबी से होने जा रहा है। इस सीजन 74 मैचेस खेले जाने हैं। जिसमे सेमीफइनल और फाइनल भी शामिल है। 4 टीमें क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी को पर्पल कैप दी जाएगी। इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *