IPL 2024 Playoffs का हिस्सा नहीं होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह!

0
IPL 2024 Playoffs का हिस्सा नहीं होंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह!

IPL 2024 Playoffs: IPL 2024 में अब तक 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे इस आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच 21 मई को खेला जाएगा। इसके बाद 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला होने वाला है। और साथ ही सीजन का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है। बतादें लेकिन इस बार प्लेऑफ का रोमांच कम हो सकता है। ये बात तय है की इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी प्लेऑफ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इससे कई टीमों को झटका लग सकता है।

Read More- IND VS PAK 2024: भारत-पाक मैच से पहले बढे होटल के रेट, बुकिंग रेट जानकर हो जाएंगे हैरान

IPL 2024 Playoffs का हिस्सा नहीं होंगे इंग्लिश खिलाड़ी

IPL 2024 Playoffs: आपको बतादें इंग्लैंड ने हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की है। ये टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी। बतादें इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप से पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।ये सीरीज 22 मई से शुरू होने वाली है। बतादें इंग्लैंड के खिलाड़ी इसी वजह से आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2024 Playoffs: ये 3 बड़े खिलाड़ी नहीं होंगे हिस्सा

IPL 2024 Playoffs: इन खिलाड़ियों में से राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर का नाम आता है। बटलर ने इस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया है। बटलर ने अब तक 9 मैचों में 319 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। इसके बाद नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का। इस टीम के लिए फिलिप साल्ट ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुल 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो ने भी अच्छा परफॉर्म किया है।बतादें की ये खिलाड़ी प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2024 Playoffs: जानिए पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में आगे बढ़ते हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी से खेल रहे विल जैक्स, रीस टोप्ले, पंजाब से खेल रहे जॉनी बैरस्टरो, सैम करन और लियाम लिविंग्स्टन, इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से जोश बटलर, चेन्नई की तरफ से मोइन अली और केकेआर की तरफ से फिलिप साल्ट प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे।

इस दिन से होगी सीरीज की शुरुवात

आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 मई को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 25 मई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज का तीसरा मैच 28 मई को खेला जाना है। इसके अलावा आखिरी मैच लंदन में 30 मई को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *