IPL 2024: बड़े मैच से पहले ये 2 टीम को लगा बड़ा झटका, दोनों गेंदबाज हुए टूर्नामेंट से बाहर!

0
IPL 2024: बड़े मैच से पहले ये 2 टीम को लगा बड़ा झटका, दोनों गेंदबाज हुए टूर्नामेंट से बाहर!

IPL 2024 के बड़े मुकाबलों से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए बुरी खबर आई है। बतादें चेन्नई के पेसर दीपक चाहर 1/2 नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल जीतने वाले लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Read More- Wi Squad For T-20 Wc: टी 20 वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान, जानिए पूरी लिस्ट

IPL 2024 से बाहर हुए चाहर?

आपको बतादें दीपक चाहर और मयंक यादव के बारे में एक बात की समानता है। ये दोनों ही बॉलर अपने आखिरी मुकाबले में अपना स्पेल पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए थे। चेन्नई टीम के दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स खिलाफ सिर्फ 2 बॉल फेंककर मैदान से बाहर चले गए थे। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन के कहा, ‘दीपक की चोट ठीक नहीं लग रही है। मैं ये नहीं कह सकता कि वे सीजन से बाहर हो चुके हैं। लेकिन ये आशंका जरूर है की वो शायद बाहर हो सकते हैं।

IPL 2024: मयंक भी हो सकते हैं बाहर

इसके अलावा मयंक यादव भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 30 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में अधूरा स्पेल छोड़कर मैदान से लौट गए थे। उन्होंने इस मुकाबले में 3.1 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इस मैच के बाद मयंक ने उसी जगह दर्द की शिकायत की थी। जिस वजह से उन्हें कई मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था। ये खबर लखनऊ के लिए डराने वाली है।

IPL 2024: दोनों टीम की स्थिति

आपको बतादें लखनऊ सुपरजायंट्स के फिलहाल आईपीएल पॉइंट टेबल में 12 पॉइंट्स हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। यानी दोनों ही प्लेऑफ की रेस में अभी भी बने हुए हैं। ऐसे वक्त में उनके बड़े खिलाड़ी का चोटिल होना इन टीमों को नुकसान पहुंचा सकता है। देखना ये होगा की इन दोनों टीम का आगे प्रदर्शन कैसा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *