Ind Vs Eng Test: भारत-इंग्लैंड सीरीज में वो हुआ जो पिछले 147 साल के इतिहास में नहीं हुआ था, टेस्ट की बदली परिभाषा?
Ind Vs Eng Test: भारत-इंग्लैंड सीरीज में वो हुआ जो पिछले 147 साल के इतिहास में नहीं हुआ था, टेस्ट की बदली परिभाषा? भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ चल रही है। जिसका आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस सीरीज़ में भारत की ओर से आर अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ। लेकिन अब इस सीरीज़ में वो रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ गई जो की 147 सालों से चलता आ रहा था। इसके बाद अब तक इन दोनों टीम के बिच की सीरीज़ काफी ऐतिहासिक रही है।
Ind Vs Eng Test: सीरीज में रचा इतिहास
Ind Vs Eng Test: आपको बतादें दरअसल 147 सालों के पुराने इतिहास में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ पहली ऐसी सीरीज़ हुई है जिसमें 100 छक्के पूरे हुए। इन छक्कों को पूरा करने में भारतीय बल्लेबाजों का बहुत बड़ा हाथ रहा। जिन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को रिमांड पर लिया। बतादें की इस टेस्ट को इतिहास के पन्नों में सुनहरों अक्षरों में लिखा जाएगा।
Read More- Csk Team 2024: IPL शुरू होने से पहले CSK को लगा एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल
Ind Vs Eng Test: बेबस नजर आई इंग्लैंड
Ind Vs Eng Test: इस सीरीज़ में मेज़बान टीम भारत के खिलाफ इंग्लैंड बुरी तरह फेल और बेबस नजर आई है। बतादें की इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम हर डिपार्टमेंट में भारत के आस पास भी नहीं दिखी है। इंग्लैंड की टीम ने सीरीज़ की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन फिर टीम इंडिया ने ऐसी शानदार वापसी कि जिसके बाद से इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में जीत का कोई चांस नहीं छोड़ा। भारत और इंग्लैंड के बिच हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 28 रनों से जीत ली थी। इसके बाद ये टीम सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। लेकिन फिर इसके बाद इंग्लैंड की टीम को सिर्फ हार ही नसीब हुई।
Ind Vs Eng Test: भारत का सफर
Ind Vs Eng Test: इसके बाद सीरीज़ का दूसरा टेस्ट विशाखापटनम में खेला गया था। जहां भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की। फिर राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने 434 रनों की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद रांची में खेले गए सीरीज़ के चौथे टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की। और इसके अलावा आज भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड टीम को पारी और 64 रन से हरा कर सीरीज में 4-1 से कब्ज़ा कर लिया है।