IND VS ENG TEST: जुरेल के शातिर दिमाग की वजह से पोप हुए आउट, गिरे 8 विकेट ऑल आउट होने के करीब है इंग्लैंड
IND VS ENG TEST: जुरेल के शातिर दिमाग की वजह से पोप हुए आउट, गिरे 8 विकेट ऑल आउट होने के करीब है इंग्लैंड: इंग्लैंड की धर्मशाला टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत हुई थी। इस टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुवात बहुत अच्छी रही। इस दौरान ओपनर बेन डकेट सिर्फ 27 रन बनाकर आउट हुए। डकेट के बाद ओली पोप भी जल्दी चलते बने। वो महज 11 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। पोप को कुलदीप यादव ने सस्ते में चलता कर दिया। बतादें की लेकिन कुलदीप के इस विकेट में ध्रुव जुरेल की सबसे अहम भूमिका रही थी। आइए जानते हैं कुलदीप के विकेट में जुरेल की क्या भूमिका रही थी।
IND VS ENG TEST: जुरेल का जाल
IND VS ENG TEST: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पहुंची इंग्लैंड के लिए डकेट और जैक क्रॉली ओपनिंग करने पहुंचे। और टीम को अच्छी शुरुवात दी। इस दौरान डकेट 58 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप ने आउट किया। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को भी चलता किया। आपको बतादें की ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे थे। जुरेल ने पोप के खेलने के तरीके को देखकर कुलदीप को एक गेंद पहले ही चेता दिया था कि वो आगे बढ़कर खेलेंगे। कुलदीप ने इस बात का फायदा उठाया और ध्रुव ने स्टम्प कर दिया। इस तरह पोप 11 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे।
IND VS ENG TEST: इंग्लैंड की हालत ख़राब
IND VS ENG TEST: टीम इंडिया को पहली पारी में शुरुआती विकेट कुलदीप ने ही दिलाए। इंग्लैंड ने अब तक 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बनाए हैं। इंग्लैंड टीम के लिए क्रॉली ने अर्धशतकीय पारी खेली। वही उनके अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज पिच में ज्यादा देर टिक नहीं सका। और सब बल्लेबाज एक के बाद के अपना विकेट गवा बैठे। बतादें की भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अब तक सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं। उनके अलावा अश्विन ने 2 विकेट और जडेजा ने 1 विकेट हासिल किए हैं। अब देखना ये होगा की इंग्लैंड कितने स्कोर पर ऑल आउट होती है।