ISPL 2024 Match की शुरुवात में ही कल देखने को मिला सुन्दर नजारा,सचिन ने कुछ इस अंदाज से किया इस खिलाड़ी का सम्मान

ISPL 2024 Match की शुरुवात में ही कल देखने को मिला सुन्दर नजारा,सचिन ने कुछ इस अंदाज से किया इस खिलाड़ी का सम्मान: कल यानि 6 मार्च से ISPL लीग की शुरुवात हो चुकी है। सचिन तेंदुलकर ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानि ISPL के पहले मुकाबले से पहले जम्मू कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन का सम्मान किया। मास्टरब्लास्टर ने बताया कि उनका सपना था कि वो आमिर को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाना चाहते थे। मुंबई में खेले जा रहे टूर्नामेंट की पहली गेंद का सामना आमिर हुसैन ने ही किया। जो की सचिन तेंदुलकर की मास्टर इलेवन का हिस्सा थे।
ISPL 2024 Match: आमिर ने खेली पहली गेंद
ISPL 2024 Match: आमिर ने अक्षय कुमार की खिलाड़ी इलेवन के सामने खेले गए मुकाबले की पहली गेंद खेली। तेंदुलकर ने इस मैच के दौरान भी आमिर का सम्मान किया। बतादें की सचिन मैदान पर आमिर की जर्सी पहने हुए दिखाई दिए. इसके अलावा आमिर ने सचिन की 10 नंबर की जर्सी पहन रखी थी। सचिन ने इस मैच के लिए आमिर के पूरे परिवार को आमंत्रित किया था।
ISPL 2024 Match: सचिन का बयान
ISPL 2024 Match: मैच की शुरुआत होने से पहले सचिन ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन को लेकर कहा, “मेरा सपना उन्हें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की पहली गेंद खिलाने का था। ” इसके बाद सचिन ने आमिर को गले लगाया और इस दौरान ग्राउंड पर मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। इसके बाद फिर आमिर ने अक्षय कुमार से भी मुलाकात की। सचिन तेंदुलकर ने आमिर को क्रिकेट के मैदान पर उतकर खेलने का बड़ा अवसर दिया था।कल खेले गए मुकाबले में आमिर हुसैन खिलाड़ी इलेवन टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुवात करते हुए नजर आए।
ISPL 2024 Match: आमिर के घर गए थे सचिन
ISPL 2024 Match: आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर हाल ही में अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। जहां उन्होंने आमिर हुसैन लोन से मुलाकात भी की थी। तब उनकी फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे थे। सचिन जम्मू के इस दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी से बहुत प्रेरित हुए थे। उन्होंने इस दौरान आमिर को एक बैट भी तोहफे में दिया। इसके अलावा उन्होंने आमिर ने उनकी कहानी के बारे में काफी देर तक बातचीत की थी। आमिर का क्रिकेट खेलने का तरीका मास्टरब्लास्टर को खूब पसंद आया था। आपको बतादें की आमिर अपनी गर्दन और कंधे के बीच बल्ला फंसाकर बल्लेबाजी करते हैं।
ISPL 2024 लीग की कल से शुरुवात हो चुकी है। आपको बतादें की इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।उन टीमों के नाम है -Majhi Mumbai, Srinagar Ke Veer, Bangalore Strikers, Chennai Singhams, Falcon Risers Hyderabad, and Tiigers of Kolkata टीम का नाम शामिल है। इन टीमों के मालिक की बात करें तो- Majhi Mumbai टीम के मालिक हैं बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन, Srinagar Ke Veer टीम के मालिक हैं अक्षय कुमार, Bangalore Strikers टीम के मालिक हैं ऋतिक रौशन, Chennai Singhams टीम के मालिक हैं सूर्या, Falcon Risers Hyderabad टीम के मालिक हैं साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता राम चरन और Tiigers of Kolkata टीम के मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर खान।ये लीग कल से हुरु हुई है। इस लीग में करीब 18 मुकाबले खेले जाने हैं। इसका फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा।