Ind Vs Eng Test:इंग्लैंड के ख़राब प्रदर्शन को देख कर नाराज हुए पूर्व कप्तान कुक, कहा-बेयरस्टो को बाहर करो
Ind Vs Eng Test:इंग्लैंड के ख़राब प्रदर्शन को देख कर नाराज हुए पूर्व कप्तान कुक, कहा-बेयरस्टो को बाहर करो: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमे पहला टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। लेकिन पहले टेस्ट जीतने के बाद लगातार 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की बैजबॉल ट्रिक भारत में बुरी तरह फ्लॉप रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सर एलिस्टेयर कुक ने अपनी ही इंग्लैंड टीम को खूब जमकर सुनाई है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एक सलाह भी दी है।
Read More- IPL 2024:पहला मुकाबला होगा इन दोनों टीमों के बिच, और जानिए कब होगा शेड्यूल जारी
Ind Vs Eng Test: एलिस्टेयर कुक का बयान
Ind Vs Eng Test: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर करने की सलाह दी है। उन्होंने ‘टीएनटी स्पोर्ट’ से बातचीत में कहा, “मेरे हिसाब से जॉनी बेयरस्टो के लिए अभी तक भारत का दौरा काफी मुश्किल भरा साबित हुआ है। ऐसे में अब उन्हें बैटिंग लाइन-अप से बाहर करने का वक्त आ गया है। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वह दोबरा कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन अभी अच्छा ये होगा कि आप ऐसे खिलाड़ी को उतारें, जो इस सीरीज में अभी तक नहीं खेला हो। “
Read More- Andre Russell: एक बार फिर आया Andre Russell का तूफान, महज 12 गेंदों में खत्म कर दिया मैच
Ind Vs Eng Test: फ्लॉप रहे बेयरस्टो
Ind Vs Eng Test: जॉनी बेयरस्टो इस सीरीज में अभी तक बुरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं। बेयरस्टो तीन टेस्ट की 6 पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 रन ही बना सके हैं। इस सीरीज में बेयरस्टो ने अभी तक सिर्फ 17 की बैटिंग औसत से रन बनाए हैं। ऐसे में बेयरस्टो की फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के खेमे में चिंता तो होनी चाहिए। बेयरस्टो एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई मैच अपनी टीम को जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से बेयरस्टो फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बेहतर ये होगा की बेयरस्टो की जगह किसी और खिलाडी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए।
Ind Vs Eng Test: इस खिलाड़ी को होना चाहिए टीम का हिस्सा-
Ind Vs Eng Test: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ओपनर एलिस्टेयर कुक ने डैनियल लॉरेंस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा, “जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो गेंदबाज आपके खिलाफ प्लान बनाकर आपके ऊपर हावी रहते हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि बेयरस्टो की जगह लॉरेंस को मौका मिले।” कुक ने अपने बयान में ये भी कहा है की बेयरस्टो एक अच्छे खिलाड़ी है। लेकिन अभी वो फॉर्म में नहीं नजर आ रहे है तो उनकी जगह डैनियल लॉरेंस को प्लेइंग 11 में शामिल कर मौका देना चाहिए। चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है। कुक का मानना है कि इंग्लैंड को भी मार्क वुड और जेम्स एंडरसन और रेस्ट देना चाहिए। दोनों ने दो-दो टेस्ट खेल लिए हैं। वहीं टीम में गस एटकिंसन और ओली रॉबिन्सन के विकल्प भी मौजूद हैं।