IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई इन खिलाड़ियों को खरी-खोटी और कहा कि-“तुम्हे इनसे सीखना…”
IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई इन खिलाड़ियों को खरी-खोटी और कहा कि-“तुम्हे इनसे सीखना…”, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई है जिसमे पहले की टेस्ट में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनो से हरा दिया। ऐसे में जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से हार का कारन पुछा गया है तो आइये जानते है उनहोने क्या कहा…
रोहित शर्मा ने की ओली पोप की जमकर तारीफ़
रोहित शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पहली पारी में 190 लीड के बाद हमें लगा था कि हम अच्छी स्तिथि में आ गए है लेकिन ओली पोप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इंडिया की जमीं पर किसी विदेशी खिलाड़ी की सबसे बेहतरीन पारी में से एक थी ओली पोप की पारी। आगे बढ़ते हुए कहा कि ऐसी पिच और परिस्थिति के हिसाब से 230 रन का लक्ष्य आसान था लेकिन हमारी बल्लेबाजी ख़राब रही।
टॉप आर्डर हुए फ्लॉप साबित
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा टॉप आर्डर नाकाम साबित हुआ। इस मैच में टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने अपने जल्दी विकेट गवां दिए जिसके चलते निचले कर्म के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव होने के बावजूद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। आगे उन्होंने कहा कि टॉप आर्डर बल्लेबाजों को निचले क्रम के बल्लेबाजों से सीखना चाहिए कि कैसे मैच को चलाया जाये।
ये भी पढ़े- IND vs ENG: क्या मैदान पर जडेजा के साथ हुआ था धोखा? अंपायर के फैसले से मचा हड़कंप
टीम इंडिया को खली विराट कोहली की कमी
भारत के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होने वाले विराट कोहली की कमी पहले ही टेस्ट मुकाबले में दिखाई दी। विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक है। टेस्ट में उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किये है। ऐसे में टीम इंडिया में उनकी कमी को कोई पूरी नहीं कर सकता। विराट कोहली निजी कारणवश शुरू के 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के मौजूद नहीं है। तीसरे मुकाबले में उनके आने की सम्भावना है ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि विराट कोहली जल्द से जल्द टीम का हिस्सा बने।
टीम इंडिया के लिए खरे साबित नहीं हुए ये खिलाड़ी
टीम इंडिया में जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया गया वो खिलाडी पहले ही मुकाबले में फ़ैल साबित हुए। मोहम्मद सिराज को टीम में विकेट टेकर के रूप में देखा जाता है लेकिन इस मैच में इनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। इसके अलावा इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइनअप में शुभमण गिल और श्रेयस अय्यर का नाम लिया जाता है लेकिन यह भी पहले टेस्ट में कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में दूसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों से बेहतर खेलने की उम्मीद है।