Ind Vs Eng Score: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज ने की इस भारतीय युवा खिलाड़ी की तारीफ, कहा- ‘भूखा शेर”
Ind Vs Eng Score: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज ने की इस भारतीय युवा खिलाड़ी की तारीफ, कहा- ‘भूखा शेर”: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज अब बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल तक, सभी भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की खूब धुलाई की। लेकिन इसी बीच टी 20 के शानदार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव एक स्टार भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग पर फिदा हो गए और उन्होंने उस खिलाड़ी को ‘भूखा शेर’ करार दिया। ” आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी?
Ind Vs Eng Score: सूर्या ने की तारीफ
आपको बतादें दरअसल टी20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने महज अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे सरफराज़ खान को ‘भूखा शेर’ कहा है। बतादें की सूर्या और सरफराज़ दोनों ही खिलाड़ी मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है। सरफराज़ खान ने धर्मशाला टेस्ट में 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की लाजवाब पारी खेली। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सरफराज का अर्धशतक पूरा होते ही सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने सरफराज़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शेर भूखा है।”
Ind Vs Eng Score: सरफराज का प्रदर्शन
Ind Vs Eng Score: बतादें की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ ने राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मुकाबले में सरफराज़ ने 62 और 68* रनों की शानदार पारियां खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि इसके बाद फिर रांची में खेले गए इस सीरीज़ के चौथे और अपने करियर के दूसरे टेस्ट में सरफराज़ कुछ खास नहीं कर सके थे. रांची में वह दोनों पारियों में 14 और 0 का ही स्कोर बना सके थे. लेकिन अब धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अपने करियर के तीसरे टेस्ट में सरफराज़ ने अपनी पहली पारी में 56 रन बनाए।
Ind Vs Eng Score: इंग्लैंड की हालत ख़राब
Ind Vs Eng Score: बात करे मैच की तो भारत ने पहली इनिंग में इंग्लैंड को महज 218 रन पर समेत दिया है। उसके बाद भारत ने अपनी पहली इनिंग में 477 रन बना कर एक बड़ी लीड़ ले ली है। उसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी इनिंग में महज 103 ही रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। आपको बतादें की इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 156 रन पीछे है।