Ind vs Eng 2nd Test Update-क्या हो सकती है भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 , फैंस को है सरफराज से काफी उम्मीदें

Ind vs Eng 2nd Test Update-क्या हो सकती है भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 , फैंस को है सरफराज से काफी उम्मीदें-भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहल मैच खत्म हो चूका है। जिसमे इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था। उसके बाद अब दूसरा टेस्ट मैच को ज्यादा समय नहीं बाकि है। दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा। इस मैच से पहले भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। भारत को दूसरा टेस्ट मैच जडेजा और राहुल के बिना खेलना पड़ेगा। राहुल और जडेजा दोनों ही दूसरे टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। इन दोनों की जगह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान और वासिंगटन सुन्दर को टीम Squad में शामिल किया गया है।
Read More- Amazing Facts In Cricket: क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य जिसे जानकर पकड़ लोगे आप अपना सर

Ind vs Eng 2nd Test Update-दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान का सर दर्द-
Ind vs Eng 2nd Test Update-भारत और इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी को होगा। इस से पहले जडेजा और राहुल चोट के चलते इस टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इस वजह से अब काप्तैन का सरदर्द काफी बढ़ गया है। शुभमन गिल और श्रेयश अय्यर दोनों ही फॉर्म में नहीं है। और राहुल-जडेजा दोनों ही चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हैं। अब कप्तान की सर दर्द ये है की किसको खेलाए और किसको ना खिलाएं। जडेजा और राहुल की जगह सरफराज खान और वाशिंगटन सुन्दर को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले जब विराट कोहली ने 2 टेस्ट नहीं खेलने की बात की थी तो उनका रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार को लाया गया था। लेकिन उनको पहला मैच नहीं खेलाया गया था।

Ind vs Eng 2nd Test Update-क्या हो सकती है प्लेइंग 11-
भारत-इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट दूसरा टेस्ट 2 फरवरी को शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले भारत के टीम में कई बदलाव हुए हैं। भारत की प्लेइंग 11 अभी कोई प्रेडिक्ट नहीं कर सकता। क्युकी हर पल एक नई अपडेट आती रहती है। सूत्रों से पता चला था की दूसरे टेस्ट में भारत की ओर से कुलदीप यादव की जगह बन सकती है। लेकिन फिर भी हम आपको प्रेडिक्टेड टीम 11 बताने की कोशिश करेंगे। रोहित,जयसवाल,गिल,श्रेयस अय्यर ,सरफराज खान,भरत , अश्विन,अक्सर पटेल,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज। ये टीम आपको संभवतह दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर आ सकती है।

Ind vs Eng 2nd Test Update-क्या तैयार है दूसरे टेस्ट के लिए भारत-
भारत की टीम को पहले टेस्ट में मिली हार को भूल कर दूसरे टेस्ट पर ध्यान देना चाहिए। पहले टेस्ट में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरी पारी में अचानक टीम लड़खड़ा गई। और जीता हुआ मैच हार गई। भारत को पुराना प्रदर्शन को भूलकर अपना बेस्ट प्रदर्शन करके सीरीज में 1-1 की बराबरी करनी होगी। भारत को हर डिपार्टमेंट में बेटर खेलना होगा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग।

Ind vs Eng 2nd Test Update-इन खिलाड़ियों पर होगी नजर-
दूसरे टेस्ट मैच को अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बाकि है। इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। शुभमन गिल,श्रेयश अय्यर,भरत,सरफराज खान,कुलदीप यादव। इस मैच में शुभमन गिल श्रेयस एयर और भरत के उपर काफी दबाव रहेगा। क्युकी श्रेयस और गिल दोनों ने ही अपनी पिछली 10 इनिंग्स में काफी साधारण प्रदर्शन किया है। अब अगर आने वाले टेस्ट में दोनों की परफॉरमेंस अच्छी नहीं रही तो शायद इन्हे बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। सरफरज खान अपनी ड्रीम फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने रजनी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत की टीम में जगह बनाई है अब ये देखना होगा की की सरफराज इंटरनेशनल में भी ये प्रदर्शन जारी रखेंगे ?