Ind Vs Eng 2nd Test-दूसरे टेस्ट में राहुल-जडेजा के बिना उतरेगी भारत, क्या रोहित का बदलेगा बैटिंग नंबर ?
Ind Vs Eng 2nd Test-दूसरे टेस्ट में राहुल-जडेजा के बिना के उतरेगी भारत, क्या रोहित का बदलेगा बैटिंग नंबर ? दूसरे टेस्ट में राहुल-जडेजा के बिना के उतरेगी भारत, क्या रोहित का बदलेगा बैटिंग नंबर ?भारत-इंग्लैंड के बिच दूसरा टेस्ट मैच कल 2 फरवरी को होने वाला है। इस मैच में टीम में कल हमे कई बदलाव देखने को मिल सकता है। राहुल और जडेजा की गैर मौजूदगी में कल किसी नए खिलाड़ी को मौका मिलेगा। आपको बतादें की रोहित शर्मा के पास कई सरे विकल्प हैं। कल देखना ये होगा की रोहित किस खिलाड़ी को मौका देते हैं। ये बात तो बिलकुल सही है की राहुल जैसा बल्लेबाज और जडेजा जैसे बेहतरीन All Rounder की कमी तो भारत को खलेगी ही। लेकिन जब तक दोनों खिलाड़ी फिट हो कर नहीं आ जाते तब तक भारत को नए खिलाड़ियों को आजमाना होगा।
Ind Vs Eng 2nd Test-खल सकती है जडेजा-राहुल की कमी-
Ind Vs Eng 2nd Test-जडेजा और राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस वजह से दोनों खिलाडी दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है। पहले टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राहुल जिन्होंने पहली पारी में शानदार 86 रन्स बनाए थे और इंग्लैंड के बोव्लेर्स को टिकने नहीं दिए। इनके आलावा जडेजा ने भी पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन ऑलराउंड परफॉरमेंस देते हुए पहली पारी में 3 विकेट्स लिए और दूसरी पारी में 2 विकेट्स लिए। इसके आलावा बल्लेबाजी में जडेजा ने भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा 87 रन्स की पारी खेली। और दूसरी पारी में वे 2 रन्स ही बना कर इंजर्ड हो गए। हो न हो भारत को ये दोनों खिलाड़ियों की कमी तो जरूर खलेगी।
Ind Vs Eng 2nd Test- रोहित खेल सकते हैं नंबर 4 पर-
कप्तान रोहित शर्मा के सामने कल होने वाला दूसरा टेस्ट मैच एक बड़ी चुनौती है। क्युकी कल के मैच में जडेजा और राहुल जैसे शानदार खिलाडी नहीं रहेंगे। राहुल जो की एक शानदार मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हैं। और जडेजा बेहतरीन All Rounder है वो दोनों कल का टेस्ट मिस करने वाले हैं। राहुल की जगह नंबर 4 पर किसे खिलाएंगे ये बड़ी दिक्कत सामने हैं। क्या रोहित अपनी ओपनिंग की पोजीशन को सैक्रिफाइस कर के गिल और जयसवाल को ओपनिंग में भेजेंगे और तीसरे नंबर पर किसी युवा को मौका देंगे। और चौथे नंबर पर खुद अपना अनुभव का इस्तेमाल करेंगे ?ये देखने की बात होगी।
Ind Vs Eng 2nd Test- सीरीज को बराबर करने की मंशा से उतरेगी भारत-
भारत अपना पहला मैच इंग्लैंड से हार चुकी है। उसके बाद से भारत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं हो रही है। पहले तो भारत जीता हुआ पहला टेस्ट इंग्लैंड से हार गया और उसके बाद भारत के दो खिलाड़ी जडेजा और राहुल दोनों ही चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। कल भारत का दूसरा टेस्ट होने वाला है। इसमें राहुल और जडेजा हिस्सा नहीं लेंगे। कल इंग्लैंड के सामने भारत के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। भारत को कल पॉजिटिव माइंडसेट से उतरना पड़ेगा। और सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा टेस्ट जितना होगा।