Haris Rauf 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ना खेलने पर बढ़ी Haris Rauf की मुश्किलें, PCB ने उठाया शक्त कदम
Haris Rauf : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ना खेलने पर बढ़ी Haris Rauf की मुश्किलें, PCB ने उठाया शक्त कदम :पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दरसल हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बिच टेस्ट सीरीज में PCB ने हारिस रऊफ को टेस्ट खेलने के लिए कहा था। लेकिन हारिस रऊफ ने इंजरी का बहाना और खुद की मर्जी बता कर टेस्ट में शामिल नहीं हुए। हारिस रऊफ ने लेकिन कुछ समय बाद बिगबैश लीग खेलने चले गए। दरसल जब Haris Rauf ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना खेलने का फैसला किया था और कहा था की उनको इंजरी की दिक्कत भी है। लेकिन जब मेडिकल टीम से पूछा गया तो मेडिकल टीम ने साफ इनकार कर दिया। लेकिन उसके बाद PCB ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है जिससे हारिस रऊफ को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Read More- Lalit Modi 2024- ललित मोदी ने दिया ECB को एक बड़ा प्रस्ताव, IPL से बड़ी लीग बनाने का किया दावा
Haris Rauf को लगा बड़ा झटका-
दरसल हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बिच टेस्ट सीरीज में PCB ने हारिस रऊफ को टेस्ट खेलने के लिए कहा गया था। लेकिन हारिस ने इंजरी का बहाना और खुद की मर्जी बता कर टेस्ट में शामिल नहीं हुए। रऊफ ने लेकिन कुछ समय बाद बिगबैश लीग खेलने चले गए। दरसल जब हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना खेलने का फैसला किया था तब कहा था की उनको इंजरी की दिक्कत भी है। लेकिन जब मेडिकल टीम से पूछा गया तो मेडिकल टीम ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए Haris Rauf का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। और साथ ही हारिस रऊफ को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी भी नहीं दी जाएगी।
Haris Rauf पीछे हट गए थे-
नसीम शाह के चोटिल होने के बाद पीसीबी हारिस रऊफ को टेस्ट टीम में शामिल करना चाहता था। लेकिन Haris Rauf ने कहा कि वो टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने Haris Rauf के नहीं खेलने की जानकारी दी थी। रियाज ने कहा था, ”रऊफ ने पहले टेस्ट खेलने के लिए हामी भरी थी. लेकिन सिलेक्शन के टाइम पर रऊफ पीछे हट गए। रऊफ ने फिटनेस और वर्कलोड का हवाला देकर नाम वापस ले लिया। रऊफ के नहीं खेलने की वजह से टीम का कॉम्बिनेशन खराब हुआ। ”
Haris Rauf की बढ़ी मुश्किलें-
पीसीबी ने Haris Rauf पर एक्शन लेते हुए कहा, ”हमने इस मामले पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। एक दिसंबर 2023 से हारिस रऊफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है। रऊफ को जवाब देने का वक्त दिया गया था। लेकिन जो जवाब मिला है पीसीबी उस से सहमत नहीं है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट होते हुए कोई खिलाड़ी टेस्ट खेलने से इंकार नहीं कर सकता है.”