GT vs MI IPL 2024: गुजरात के नए कप्तान की होगी कड़ी परीक्षा, अहमदाबाद के ग्राउंड पर इस टीम ने जीते है सबसे ज्यादा मैच

0
GT vs MI IPL 2024: गुजरात के नए कप्तान की होगी कड़ी परीक्षा, अहमदाबाद के ग्राउंड पर इस टीम ने जीते है सबसे ज्यादा मैच

GT vs MI IPL 2024: गुजरात के नए कप्तान की होगी कड़ी परीक्षा, अहमदाबाद के ग्राउंड पर इस टीम ने जीते है सबसे ज्यादा मैच

GT vs MI IPL 2024: गुजरात के नए कप्तान की होगी कड़ी परीक्षा, अहमदाबाद के ग्राउंड पर इस टीम ने जीते है सबसे ज्यादा मैच, आईपीएल 2024 में आज शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2024 से पहले अपने कप्तानों को बदल दिया है. गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं.

Also Read – IPL 2024: इससे पहले नहीं देखा होगा किसी को ऐसा कैच पकड़ते, मैक्सवेल ने पकड़ा अद्भुद कैच

मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस: आज शाम को होगा धमाकेदार मुकाबला

मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. वहीं, गुजरात ने एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. दोनों ही टीमों में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.

अहमदाबाद के मैदान पर कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?

दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक अहमदाबाद के मैदान पर कुल 10 मैच खेले हैं. जिसमें से टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि केवल चार मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर मुंबई की टीम ने अहमदाबाद के मैदान पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम केवल एक ही मैच जीतने में सफल रही है. तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

आईपीएल में कैसा रहा है मुंबई और गुजरात का आमना-सामना?

आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से गुजरात को दो में जीत मिली है. वहीं, मुंबई इंडियंस 2 मैच जीतने में सफल रही है.

गुजरात टाइटंस के घर में हार्दिक की परीक्षा

हार्दिक पांड्या ने पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और वह अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल भी रहे थे. उनकी कप्तानी में, आईपीएल 2023 में गुजरात टीम फाइनल तक पहुंची थी. अब उनके कंधों पर मुंबई इंडियंस के कप्तान की जिम्मेदारी है. पहला मैच गुजरात टाइटंस के घर में ही है. ऐसे में उनके लिए यह एक बड़ी परीक्षा होने वाली है.

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, दिशान मदुशंका और जेसन बेहरेन्डोर्फ चोट के कारण पूरे आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में हार्दिक को गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों का आईपीएल 2024 का स्क्वाड:

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (चोटिल), ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वाडेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएटजी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन ढींर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवलिक शर्मा, क्विंटन माफका

गुजरात टाइटंस: अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, रॉबिन मिंज, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार, साई किशोर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *