GT Player 2024:गुजरात टीम को लगा बड़ा झटका! ये अनुभवी खिलाड़ी को लगी चोट
GT Player 2024:गुजरात टीम को लगा बड़ा झटका! ये अनुभवी खिलाड़ी को लगी चोट: बीती रात गुजरात और पंजाब का मैच हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। लेकिन, अब गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। बतादें, गुजरात टाइटंस के शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर 2 हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे। बतादें की इस वक्त डेविड मिलर चोट से जूझ रहे हैं। मिलर का बाहर होना शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
GT Player: गुजरात को करना पड़ा हार का सामना
GT Player: पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में ही 7 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 61 रन बनाए। उनके अलावा आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
Read More- Ashutosh Sharma: 11 गेंद में अर्धशतक लगाने वाले आशुतोष की क्या है कहानी? आइए जानते हैं
GT Player: मिलर को लगी चोट
GT Player: आपको बतादें इससे पहले पंजाब के खिलाफ डेविड मिलर गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि वो अगले मैच तक फिट हो जाएंगे। लेकिन अब गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। इस मैच में केन विलियमसन ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली थी।