Kkr Vs Rr 2024: नहीं होगा केकेआर और राजस्थान के बिच मैच, जानिए वजह ?

0
Kkr Vs Rr 2024: नहीं होगा केकेआर और राजस्थान के बिच मैच, जानिए वजह ?

Kkr Vs Rr 2024: नहीं होगा केकेआर और राजस्थान के बिच मैच, जानिए वजह ? आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।ये मुकाबला कोलकाता में खेला जाना था। लेकिन अब खबरों के हिसाब से बताया जा रहा है कि इस मुकाबले को किसी दूसरी जगह या दूसरे दिन के लिए शिफ्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि BCCI इस मुकाबले के दिन और वेन्यू में बदवाल कर सकती है।

Read More- Mi Vs Rr 2024: मुंबई इंडियंस के लिए काल बन सकता है ये खिलाड़ी, जानिए कौन है ये खिलाड़ी ?

Kkr Vs Rr: शिफ्ट होगा मैच

Kkr Vs Rr: एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मैच को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है। 17 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है जिसके वजह से उस दिन मुकाबला होने की संभावना कम है। अब देखना होगा कि ये मुकाबला कब और कहां होता है। लोकसभा चुनाव के कारण भी कई मुकाबलों के वेन्यू और तारीख में बदलाव की संभावना है।

Read More- Prithvi Shaw 2024: धमाकेदार पारी के बाद शॉ का आया बड़ा बयान, कहा अब बच्चा नहीं हूँ

Kkr Vs Rr: अंतिम निर्णय आना बाकी

Kkr Vs Rr: भारतीय बोर्ड और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल कोलकाता पुलिस से बातचीत कर रही हैं। बीसीसीआई अभी अंतिम निर्णय पर आना बाकी है। आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा, “पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा जारी है और हम जल्द ही इसका निर्णय लेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *