ENG VS IND: अपने बेटे का मैच देखने नहीं जाना चाहते थे सरफराज के पिता, सूर्यकुमार का मैसेज देखने बाद बनाया प्लान

0
ENG VS IND: अपने बेटे का मैच देखने नहीं जाना चाहते थे सरफराज के पिता, सूर्यकुमार का मैसेज देखने बाद बनाया प्लान

ENG VS IND: अपने बेटे का मैच देखने नहीं जाना चाहते थे सरफराज के पिता, सूर्यकुमार का मैसेज देखने बाद बनाया प्लान :भारत और इंग्लैंड के बिच 5 टेस्ट मैच की सीरीज होनी है। जिसमे से 2 मैच खत्म हो चुके है। जिसमे से दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।दोनों के बिच तीसरा टेस्ट मैच भी चल रहा है। जिसमे भारत की ओर से सरफराज खान और ध्रुव जुरैल का डेब्यू हुआ है। दोनों ने तीसरे मैच में ही डेब्यू किया है। जब सरफराज का डेब्यू हुआ और उनको भारत की कैप मिली तब वो अपने पिता के पास भागे-भागे गए और पिता को कैप दी तो उनके पिता भावुक हो कर कैप को चूमने लगे। सरफराज के माता पीटा दोनों उनका डेब्यू मुकाबले में आए थे।

Read More- Haris Rauf 2024: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट ना खेलने पर बढ़ी Haris Rauf की मुश्किलें, PCB ने उठाया शक्त कदम

ENG VS IND :सूर्या ने मनाया सरफराज के पिता को-

ENG VS IND :सरफराज खान के पिता दरसल उनके बेटे का मैच देखने स्टेडियम नहीं आने वाले थे। जब सरफराज के पिता से पूछा गया तो उन्होंने स्टेडियम आने की एक बड़ी वजह बताई। सरफराज के पिता ने कहा की में आज स्टेडियम नहीं आने वाला था। क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ सकता है। और मुझे सर्दी भी थी थोड़ी तबियत ख़राब भी लग रही थी। लेकिन मेरी स्टडियम आने की वजह है सूर्यकुमार यादव। दरसल सूर्यकुमार यादव का मैसेज देख मेरा दिल पिघल गया। सरफराज के पिता ने सूर्यकुमार का मैसेज पढ़ते हुए कहा, “मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं। लेकिन विश्वास कीजिए जब मैंने टेस्ट डेब्यू किया और मुझे मेरी टेस्ट कैप मिल रही थी तो मेरे पिता और मां मेरे पीछे खड़े थे और यह लम्हा मेरे लिए बेहद खास था। यह लम्हे बार बार नहीं आते। इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूं कि आप जरूर जाओ। “

Read More- Lalit Modi 2024- ललित मोदी ने दिया ECB को एक बड़ा प्रस्ताव, IPL से बड़ी लीग बनाने का किया दावा

ENG VS IND :सरफराज ने किया डेब्यू-

ENG VS IND :भारत और इंग्लैंड के बिच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। ENG VS IND टेस्ट में सरफराज खान भारत क लिए डेब्यू करते नजर आए। सरफराज खान पिछले कई सालों से डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान के लिए ये लम्हा काफी यादगार रहा। जब सरफराज को भारत के लिए टेस्ट कैप मिली तब वो बॉउंड्री में जा कर अपने पिता को कैप दे कर उन्हें गले लगा लिया।और भावुक हो गए। ये देख कर स्टेडियम का माहौल बदल गया। इन सब के बाद जब सरफराज बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपनी डोमेस्टिक फॉर्म को जारी रखते हुए अपने डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक लगा दिया। सरफराज ने इस मैच की पहली पारी में शानदार 9 चौके और 1 छक्के के साथ 62 रन बना कर रन आउट हो गए। सरफराज की ये पारी भले ही खत्म हो गई। लेकिन इस पारी की वजह से पुरे भारत में उनकी तारीफ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *