Dhawal Kulkarni 2024: तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने किया अपने क्रिकेट करियर का शानदार अंत, रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी

0
Dhawal Kulkarni 2024: तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने किया अपने क्रिकेट करियर का शानदार अंत, रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी

Dhawal Kulkarni 2024: तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने किया अपने क्रिकेट करियर का शानदार अंत, रोहित ने डाली इंस्टा स्टोरी: मुंबई और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने विदर्भ को 169 रनों के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और खेल के पांच में से चार दिन तक अपना दबदबा जारी रखा। रणजी ट्रॉफी 2023-24 का फाइनल मैच जीतने के बाद स्टार भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी हैं। धवल कुलकर्णी ने अपने करियर का अंत काफी शानदार अंदाज में किया।आइए जानते हैं।

Read More- Pak Vs Nz: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बिच टी20 सीरीज का हुआ एलान, कीवी टीम के अनुभवी खिलाड़ी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

Dhawal Kulkarni पर दिखाया रहाणे ने भरोसा

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई की शानदार जीत के बाद रिटायर हो चुके धवल कुलकर्णी ने बेहतरीन अंदाज में अपने करियर का अंत किया। इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी आखिरी गेंद पर विकेट लेकर खुद को सबसे अच्छा फेयरवेल दे दिया। अपने आखिरी मुकाबले में धवल ने कुल 4 विकेट हासिल किए। जिसमें 3 विकेट पहली पारी और 1 विकेट दूसरी पारी में आया। मुंबई को टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए जब सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी और टारगेट विदर्भ के लिए काफी दूर था। तब मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने धवल कुलकर्णी को गेंदबाजी दी और उन्होंने टीम के लिए आखिरी विकेट लिया। किसी भी गेंदबाज के लिए इससे शानदार करियर का अंत नहीं हो सकता।

Read More- Ranji Trophy Final Score:जारी है रणजी ट्रॉफी में मुंबई का दबदबा, कुल 42वीं बार बनी चैंपियन

Dhawal Kulkarni का करियर

Dhawal Kulkarni के करियर पर गौर करें तो उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2014 में भारत के लिए अपना डेब्यू भी किया था। धवल कुलकर्णी ने भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 19 विकेट, और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 विकेट हासिल किये थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धवल कुलकर्णी ने 95 मैचों में की 157 पारियों में शानदार 281 विकेट लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 223 विकेट शामिल है।

Dhawal Kulkarni के वो शब्द

Dhawal Kulkarni ने अपने रिटायरमेंट के समय कहा कि एक क्रिकेटर का सपना ऊंचे स्तर पर शुरुआत करना और अंत करना होता है। ये मेरा छठा फाइनल है। 5वीं बार हमने जीत हासिल की हैं और ये मेरे लिए सबसे अच्छा होगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रहाणे खेल खत्म करने के लिए उन्हें गेंद देंगे। लेकिन तुषार को सलाम जिन्होंने एक ओवर में दो विकेट लेने के बावजूद मुझे गेंद दी। मेरे पास अनुभव है क्योंकि मैंने बड़े सितारों के साथ खेला है। उन्होंने मेरे साथ काफी अनुभव साझा किया है और मैंने वही अनुभव युवाओं को भी दिया है। धवल के इस रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जोकि उनके काफी अच्छे दोस्त भी हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धवल कुलकर्णी की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मुंबई चा योद्धा’ इसका मतलब ‘मुंबई का योद्धा।’ कप्तान रोहित ने आगे लिखा कि शानदार कैरियर के लिए शाबाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *