Dc Vs Pbks Live:दिल्ली की पहली पारी में बने 174 रन, इस खिलाड़ी की वजह से शॉ को नहीं खेलाया!
Dc Vs Pbks Live:दिल्ली की पहली पारी में बने 174 रन, इस खिलाड़ी की वजह से शॉ को नहीं खेलाया! IPL 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद दिल्ली टीम की तरफ से एक बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई। दिल्ली की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी। और ना तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया। ये फैसला उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी के वजह से लिया आइए जानते हैं।
Read More- Pcb News 2024:पाकिस्तान को लगा एक तगड़ा झटका, PCB के पूर्व अध्यक्ष का हुआ निधन
Dc Vs Pbks Live: इस वजह से नहीं खेले शॉ
Dc Vs Pbks Live: दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है। इसके चलते अच्छी फॉर्म की तलश कर रहे पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। उनकी जगह टीम में शाई होप को शामिल किया गया।गौरतलब हो कि साल 2023 में शॉ का बल्ला खामोश रहा था। पिछले साल पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बनाए थे। हालांकि, पृथ्वी रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने 9 मैचों में 50.11 की औसत से 451 रन बनाए। इस दौरान 159 रन की बड़ी पारी खेली थी। इसके बावजूद भी वो टीम मैनेजमेंट का भरोसा नहीं जीत सके।
Read More- KKR Player 2024: SRH के साथ मुकाबले होने से पहले KKR के इस खिलाड़ी का बयान, कहा-‘बाद में देखूंगा…’
Dc Vs Pbks Live: दिल्ली ने बनाये 174
Dc Vs Pbks Live: टॉस जीत के गेंदबाजी करने का पंजाब का ये फैसला ठीक-ठाक साबित हुआ। बतादें की दिल्ली की शुरुवात काफी अच्छी रही। लेकिन उसके बाद उसके लगातार विकेट गिरते रहे। फिर जैसे तैसे इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पुरेल ने 10 गेंद में 32 रन बना कर टीम को 174 रन तक पंहुचा दिया। इसके अलावा दोनों ओपनर्स ने तगड़ी शुरुवात दिलवाई थी। अब देखना ये होगा की दिल्ली ये लक्ष्य बचा पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।