DC VS GT Score: गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ हिटिंग, 14 बॉल में लगा दिए 7 छक्के
DC VS GT Score: गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ हिटिंग, 14 बॉल में लगा दिए 7 छक्के: IPL 2024 के पिछले मैच में ऋषभ पंत ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। ऋषभ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बना डाले। इस मैच में पंत के बल्ले से 8 छक्के निकले। इसके अलावा उन्होंने 5 चौके भी जमाए और दिल्ली के कप्तान का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा।
Read More- T-20 World Cup 2024 के लिए भारत को मिला तीसरा पेसर, मुंबई के खिलाफ मचा चूका है कोहराम
DC VS GT Score: ऋषभ पंत की आंधी
इस मैच में ऋषभ पंत ने छठे ओवर में क्रीज पर आए।दिल्ली 44 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी और पंत के सामने पारी को तेजी से आगे बढ़ाने की चुनौती थी। पंत ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले आए। दोनों ने महज 33 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों ने 68 गेंदों में 113 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने भी शानदार फिफ्टी लगाई। लेकिन उनके आउट होने बाद पंत ने कहर बरपा दिया।अक्षर ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
DC VS GT Score: मोहित शर्मा की शामत
ऋषभ पंत ने गुजरात के सभी गेंदबाजों पर सिंगल-डबल लेने की रणनीति अपनाई लेकिन वो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के खिलाफ काफी आक्रामक दिखाई दिए। पंत ने उनकी 14 गेंदों में 7 छक्के जमाए। फिर मोहित की कोई भी गेंद को पंत ने नहीं बख्शा। इस मैच में पंत की इस तूफानी बैटिंग से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया।
DC VS GT Score: दिल्ली ने बनाया रिकॉर्ड
दिल्ली की शानदार बैटिंग के दम पर इस टीम ने गुजरात के खिलाफ आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए। पिछले 7 सीजन में ये आखिरी पांच ओवर में सबसे बड़ा स्कोर है। पंत ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर ये साबित कर दिया है कि चाहे वो क्रिकेट से काफी समय दूर रहे लेकिन उनके अंदर अब भी वही आग बाकी है।