Csk Team 2024: IPL शुरू होने से पहले CSK को लगा एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

0
Csk Team 2024: IPL शुरू होने से पहले CSK को लगा एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल

Csk Team 2024: IPL शुरू होने से पहले CSK को लगा एक और बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ चोटिल: CSK की टीम आईपीएल 2023 में चैंपियन बनी थी। इस बार आईपीएल 2024 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में खेलने उतरेगी। लेकिन आपको बतादें इस सीज़न की शुरुआत से पहले चेन्नई टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल इस टीम का वो बड़ा गेंदबाज टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गया है। जिसे महेंद्र सिंह धोनी का एक खास गेंदबाज के रूप में माना जाता है। जो की उन्होंने खुद को कई बार साबित भी किया है।

Read More- IPL Records: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले जानते रिकार्ड्स के बारे में, कौन है शतक लगाने के मामले में सबसे आगे?

Csk Team 2024: पथिराना को लगी चोट

Csk Team 2024: बतादें की आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना को हाल ही में चोट लग गई है। इन दिनों श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर मौजूद है। इस दौरे में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत टी20 इंटरनेशनल के साथ हुई है। इस टी20 सीरीज़ के दो मैच खेले जा चुके हैं और इसका तीसरा आखिरी टी20 मैच 09 मार्च को खेला जाएगा।

Read More- Ind Vs Eng Score: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज ने की इस भारतीय युवा खिलाड़ी की तारीफ, कहा- ‘भूखा शेर”

Csk Team 2024: कैसे हुई इंजरी

Csk Team 2024: आपको बतादें की तीसरे मैच से पहले श्रीलंका की टीम को तेज़ गेंदबाज़ मथिशा पथिराना के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। बतादें की पथिराना ग्रेड-1 हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पथिराना को लेकर कहा, “वो तीसरे टी20 में चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। क्योंकि उनके बाएं पैर में ग्रेड-1 की हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। ” उन्होंने ये भी बताया कि दूसरे टी20 मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए वो चोटिल भी हो गए थे।

Csk Team 2024: चेन्नई की बढ़ी चिंता

Csk Team 2024: आपको बतादें की हालांकि अभी तक सिर्फ यही अपडेट सामने आई है कि पथिराना तीसरे टी20 से बाहर हुए हैं। और उससे जुडी अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कि वो कब तक बाहर रहेंगे या फिर कब मैदान पर उनकी वापसी होगी।अगर पथिराना को ज्यादा इंजरी है तो ऐसे में ये एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता की बात हो भी सकती है। बस अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पथिराना इस सीजन चेन्नई के लिए खेल पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *