BCCI annual contracts 2024: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस-ईशान बाहर होने बाद इस दिग्गज ने दिया साथ,फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल
BCCI annual contracts 2024:सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस-ईशान बाहर होने बाद इस दिग्गज ने दिया साथ,फैंस सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में कल यानि 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया गया था।इस कॉन्ट्रैक्ट में भारत के दो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों ही प्लेयर्स बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इन दोनों प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया है। शास्त्री ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अच्छी वापसी करने की सलाह दी है। आइए जानते हैं क्या कहा रवि शास्त्री ने ?
BCCI annual contracts 2024: रवि शास्त्री ने की तारीफ
BCCI annual contracts 2024: आपको बतादें दरअसल रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”क्रिकेट में वापसी आपके जज्बे को दिखाती है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन आप हौसला बनाए रखिए। आप सामने खड़ी चुनौतियों का सामना कीजिए और मजबूत होकर वापसी कीजिए। आपकी उपलब्धियां बहुत कुछ सिखाती हैं। ” शास्त्री ने एक और पोस्ट में BCCI की तारीफ भी की है। शास्त्री ने फास्ट बॉलर्स को कॉन्ट्रैक्ट में प्राथमिकता देने के लिए जय शाह और बीसीसीआई की जमकर तारीफ की है। आपको बतादें की टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।
Read More- IPL 2024 Match:आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले धवन का शानदार आगाज, अनुभवी कार्तिक साबित हुए फ्लॉप
BCCI annual contracts 2024: ईशान-अय्यर की बढ़ी मुश्किलें
BCCI annual contracts 2024: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बीते दिनों से काफी चर्चा में थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन ने खुद ही BCCI से छुट्टी की मांगी थी। इसके बाद ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं बुलाया गया था। इस बीच ईशान घरेलू मैच जैसे रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे थे। श्रेयस अय्यर को लेकर खबर आ रही थी कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते हैं। अब देखना ये होगा की श्रेयस रणजी ट्रॉफी का सेमीफइनल खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं।
BCCI annual contracts 2024: सोशल मीडिया में फैंस का रिएक्शन-
BCCI annual contracts 2024: आपको बतादें हालही में जारी हुई BCCI annual contracts 2024 की लिस्ट से ईशान और श्रेयस को हटा दिया गया है। इसपर फैंस श्रेयस के साथ अन्याय हुआ है कह कर श्रेयस के लिए आवाज उठा रहे हैं। बतादें की श्रेयस वर्ल्डकप 2023 में भारत के लिए मिडिल आर्डर में डट कर बल्लेबाजी कर रहे थे। और ज्यादातर मैच में अच्छा खेल रहे थे। जबकि दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ना तो वर्ल्डकप में अच्छा खेल पाए और बांग्लादेश के साथ हो रहे मुकाबले में मामूली सी चोट की वजह से पूरा विश्वकप मिस कर दिए। उसके बाद से वो कोई 1 मैच भी नहीं खेले हैं। फिर भी BCCI ने उनका नाम नहीं हटाया है। इसे अब आप क्रिकेट जगत में हो रही राजनीती ही कह सकते हैं। ये देख कर फैंस अब BCCI पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।