Andre Russell: शानदार ऑलराउंडर Andre Russell का आया संन्यास को लेकर बयान, रिटायरमेंट से वापसी करूँगा अगर…

0
Andre Russell: शानदार ऑलराउंडर Andre Russell का आया संन्यास को लेकर बयान, रिटायरमेंट से वापसी करूँगा अगर...

Andre Russell: शानदार ऑलराउंडर Andre Russell का आया संन्यास को लेकर बयान, रिटायरमेंट से वापसी करूँगा अगर… :विश्व के सबसे बड़े All Rounder में से एक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने हाल ही में एक बयान दिया है। वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी और शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेता है। आंद्रे रसल अपनी बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते है। आंद्रे रसेल एक निर्भीक बल्लेबाज हैं। उनको कोई फर्क नहीं पड़ता सामने कौनसा गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है। वो हर गेंदबाज को अपने राडार में लेकर लम्बे लम्बे छक्के मारते हैं। हाल ही में all rounder रसल का एक बयान आया है। आइए जानते है उन्होंने इस बयान में क्या कहा ?

Read More- England Team Update: इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सीरीज छोड़ पहुंच गया ILT-20 खेलने, जानिए वापस कब होगा Squad में शामिल ?

Andre Russell का बयान-

Andre Russell :ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से आंद्रे रसेल ने अपने रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए कहा की ‘वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप होने के बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट से दुरी बना कर रखूँगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा की अगर उन्हें मेरी जरूरत होगी, तो वो वापसी करने से हिचकिचाएंगे नहीं।’ 1 जून से शुरू होने वाले T-20 विश्व कप में अब चार महीने से भी कम समय बाकि रह गया है। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी से यानि आज से होबार्ट में तीन मैचों की T-20 सीरीज शुरू होगी।

Read More- Pak Vs Aus U-19 Worldcup Semi-final 2- बेहद रोमांचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भिड़ेगा भारत से

Andre Russell का प्रदर्शन –

Andre Russell :सीरीज के शुरू होने से दो बार के T-20 विश्व कप विजेता आंद्रे रसेल ने अपने संन्यास के बारे में एक बड़ा संकेत दे दिया है। रसेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज टी20 टीम में वापसी की है। वो दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीत में टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में हैं। इंग्लैंड सीरीज से पहले,आंद्रे रसेल ने आखिरी बार नवंबर 2021 में फॉर्मेट में विंडीज टीम के लिए खेला था। रसेल ने 72 मैचों के T-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 846 रन बनाए हैं। और 56 वनडे मैचों में 1034 रन्स बनाए इसके अलावा सिर्फ 1 टेस्ट में 2 रन बनाए हैं। इसके आलावा रसेल वेस्टइंडीज के साथ 2012 और 2016 में 2 बार T-20 वर्ल्डकप जीते हैं। और अब रसेल की फिर से T-20 विश्व कप में वापसी हो रही है। देखना ये होगा की क्या रसेल अपने allrond प्रदर्शन से सभी फैंस का दिल जीतकर तीसरी बार वेस्टइंडीज को T-20 विश्व कप में चैंपियन बना पाने में सफल हो पाएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *