RR VS DC 2024: राजस्थान और दिल्ली के बिच मैच आज, आज प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी राजस्थान?
RR VS DC: IPL 2024 में आज 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से आज होगा। ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में 11 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की है।
RR VS DC: कैसा रहा है राजस्थान का सीजन?
अगर राजस्थान की बात करें तो ये टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। संजू की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 10 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की है और वो मौजूदा समय में आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान की टीम को एक जीत की जरूरत है अगर आज का मैच राजस्थान जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगीऔर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ जाएगी।
Read More- KKR 2024: आखिर क्यों केकेआर की फ्लाइट पहुंची गुवाहाटी? जानिए पूरी वजह
RR VS DC: कैसी होगी आज की पिच
आज का मैच दिल्ली में खेला जाएगा। दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। यहां मैदान छोटा होने के चलते बल्लेबाज रनों की बारिश करते हुए नजर आएंगे। बतादें मैदान में इस मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे बल्लेबाज बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आते हैं।
RR VS DC: क्या कहता है आंकड़ा
बतादें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने आईपीएल में 111 मैचों की मेजबानी की, जिसमें 63 मैच में दिल्ली को जीत मिली है। जबकि 48 मैचों में दूसरी टीम को जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अबतक 28 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें दिल्ली की टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है। जबकि 15 मुकाबले राजस्थान जीतने में कामयाब हुई हैं।