KKR 2024: आखिर क्यों केकेआर की फ्लाइट पहुंची गुवाहाटी? जानिए पूरी वजह
KKR 2024: सोमवार शाम कोलकाता को आ रही केकेआर की चार्टर फ्लाइट को खराब मौसम के वजह से गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया। इसको लेकर केकेआर प्रबंधन की ओर से गुवाहाटी एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग की जानकारी दी गई। केकेआर को लेकर विमान ने सोमवार शाम 5.45 बजे लखनऊ से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। विमान के शाम 7.25 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने की बात थी। लेकिन शाम को कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू होने के वजह विमान का रुख गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया।
Read More- Suryakumar Yadav 2024: हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाते ही छा गए सूर्या, बना डाला ये रिकॉर्ड!
पॉइंट्स टेबल पर KKR टॉप में
आपको बतादें कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। केकेआर ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 98 रन के बहुत बडे अंतर से हार दी थी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने अब तक 11 मैचों में 8 जीत हासिल की और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी करीब है।
KKR ने लखनऊ को चटाई धूल
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में KKR ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 6 विकेट ही खो कर 235 रन का विशाल कोर बनाए थे। इसके साथ ही केकेआर ने लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 236 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की हालत खराब रही और उनकी पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।