Bhuvneshwar Kumar: T-20 WC 2024 में नहीं चुना गया, आखिरी ओवर में मैच जीता कर सेलेक्टर्स को दिया जवाब

0
Bhuvneshwar Kumar: T-20 WC 2024 में नहीं चुना गया, आखिरी ओवर में मैच जीता कर सेलेक्टर्स को दिया जवाब

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने बीती रात को राजस्थान के खिलाफ गजब गेंदबाजी की। भुवी ने इस मैच के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट लेकर हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई। दो दिन पहले ही इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ था। जिसमें भुवी का नाम शामिल नहीं था।

Read More- T-20 WC 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल को लेकर पूछे गए तीखे सवाल, कप्तान-सिलेक्टर ने दिया जवाब

Bhuvneshwar Kumar ने उठाया अनुभव का फायदा

इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 6 गेंदों पर 13 रन की जरुरत थी। उसके 6 विकेट भी गिर चुके थे। राजस्थान की ओर से क्रीज पर आर अश्विन और रोवमैन पॉवेल की जोड़ी थी। पॉवेल 17 और अश्विन एक रन बना कर खेल रहे थे। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमाई। आखिरी ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने 1 रन लिया। इसके बाद स्ट्राइक पर पॉवेल आए। पॉवेल ने अगली गेंद पर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगा दिया। इसके बाद चौथी बॉल पर पॉवेल ने दौड़कर दो रन लिए। इसके बाद राजस्थान को जीत के लिए 2 बॉल पर 4 रन की जरूरत थी। पांचवीं बॉल में पॉवेल ने दो रन ले लिए। फिर इसके बाद राजस्थान को 1 गेंद पर 2 रन की जरुरत थी। फिर इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था। भुवनेश्वर ने आखिरी गेंद पर पॉवेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर हैदराबाद को 1 रन से जीत दिला दी।

Read More- Rinku Singh 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोहित ने की रिंकू से मुलाकात, काफी समय तक बातचीत करते दिखे खिलाड़ी

Bhuvneshwar Kumar का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं। 34 साल के भुवी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा भुवनेश्वर ने अब तक कुल 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान भुवी के नाम 5 रन देकर 4 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *