Mi Vs Kkr: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले लगा केकेआर को बड़ा झटका! ये गेंदबाज नहीं होगा प्लेइंग 11 में

0
Mi Vs Kkr: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले लगा केकेआर को बड़ा झटका! ये गेंदबाज नहीं होगा प्लेइंग 11 में

Mi Vs Kkr: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले लगा केकेआर को बड़ा झटका! ये गेंदबाज नहीं होगा प्लेइंग 11 में: IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। केकेआर टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद बुरी खबर मिली है। केकेआर के टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक मैच का बैन लगा है। उनपर मैच रेफरी ने मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है।

Read More- T-20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान, रिंकू को नहीं मिली जगह!

Mi Vs Kkr मैच से पहले केकेआर को झटका

Mi Vs Kkr: आपको बतादें पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के आउट होने पर हवा में चुंबन देने पर राणा को मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था। लेकिन उसके बाद दिल्ली के खिलाफ अभिषेक पोरेल का विकेट गिरने पर उन्होंने लगभग यही हरकत कर दी। उन्होंने पोरेल की तरफ हाथ का इशारा करके पवेलियन लौटने को कहा और फ्लाइंग किस का इशारा करते करते रूक गए।

Mi Vs Kkr: अगले मैच में नहीं होंगे हर्षित

Mi Vs Kkr: इसपर आईपीएल ने एक बयान में कहा,‘‘ राणा ने आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध किया है और उन्होंने अपनी सजा स्वीकार कर ली है ।लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम है।” बतादें अब हर्षित मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर का अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।बतादें कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करते हुए 12वां पॉइंट हासिल कर लिया है।केकेआर की प्लेऑफ की राह इस जीत के बाद आसान हो गई। इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 9 में से 6 मैच जीतकर केकेआर की टीम दूसरे नंबर पर है। बतादें केकेआर के पास 5 मुकाबले बचे हैं और दो जीत के साथ ही ये टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *