RCB VS KKR: 24.75 करोड़ पर भारी पड़ा 50 लाख, आखिरी ओवर में जड़ दिए 3 छक्के
RCB VS KKR: 24.75 करोड़ पर भारी पड़ा 50 लाख, आखिरी ओवर में जड़ दिए 3 छक्के: केकेआर और आरसीबी के बिच बीती रात मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी को अंतिम गेंद पर 3 रन बनाने थे। लेकिन टीम एक रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की तरफ से विल जैक्स और रजत पाटीदार के बीच शतकीय साझेदारी हुई। और करन शर्मा के आखिरी ओवर में किए गए शानदार प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
Read More- PAK VS NZ: तीसरे T-20 मैच में पाकिस्तान को मिली हार, सीरीज 1-1 से बराबर
RCB VS KKR: करन ने लाया मैच को करीब
RCB VS KKR: आरसीबी को आखिरी 6 बॉल पर जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और उसके 2 विकेट बाकि थे। 19 ओवर खत्म होने के बाद आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 202 रन था और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम आखिरी सेट बल्लेबाज का विकेट गंवा चुकी थी। श्रेयस अय्यर ने अंतिम ओवर डालने मिचेल स्टार्क को भेजा जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।इसके बाद करन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। अगली गेंद उनके बल्ले से छू कर विकेट के पीछे फिल सॉल्ट के हाथों में गई। अंपायर ने नॉटआउट दिया और केकेआर ने रिव्यू लिया। हालांकि गेंद सॉल्ट के हाथों में आने से पहले मैदान से टकरा गई थी। करन ने फिर तीसरी और चौथी गेंद में छक्के लगा दिया।
RCB VS KKR: करन की आखिरी बॉउंड्री
RCB VS KKR: आपको बतादें कि करन ने इससे पहले आखिरी बार 2017 में कोई बाउंड्री लगाई थी। करन की शानदार बैटिंग से आरसीबी को 2 गेंदों पर तीन रनों की जरूरत थी। करन ने फिर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन बॉल नीचे रह गई और स्टार्क के हाथों में चली गई। करन सात गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आरसीबी को आखिरी बॉल पर तीन रनों की जरूरत थी और लॉकी फर्ग्यूसन शॉट खेलकर एक रन पूरा करने के बाद दो रन के लिए भागे। लेकिन वो रन आउट हो गए।
RCB VS KKR: करन का डेब्यू
बतादें आरसीबी ने करन को 2022 में हुई मेगा नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था। इस ऑलराउंडर ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वो उस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और अपने पहले ही सीजन में 11 विकेट लेने में सफल रहे थे। इस मैच में उन्होंने महत्वपूर्ण 20 रन बनाए।