Babar Azam: फिर से वाइट बॉल के कप्तान बने बाबर, नहीं खेलेंगे शाहीन टी20

0
Babar Azam: फिर से वाइट बॉल के कप्तान बने बाबर, नहीं खेलेंगे शाहीन टी20

Babar Azam: फिर से वाइट बॉल के कप्तान बने बाबर, नहीं खेलेंगे शाहीन टी20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में महज कुछ ही समय बाकी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इसमें कुल 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होने वाली है और ये 27 अप्रैल तक चलेगी। बतादें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया था। एक रिपोर्ट के हिसाब से अफरीदी इस फैसले से निराश थे। लेकिन उनपर एक और बड़ी मुसीबत आने वाली है।

Read More- Hardik Pandya 2024:हार्दिक पांड्या पर क्या बोले सहवाग! जानिए पूरा मामला

Babar Azam: बाबर बने कप्तान

Babar Azam: नई रिपोर्ट के अनुसार शाहीन अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से बाहर बैठाया जा सकता है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले सेलेक्टर्स ने ट्रेनिंग कैम्प में बाबर आजम से मुलाकात की थी। शाहीन अफरीदी को उस वक्त टी20 टीम की कप्तानी मिली थी जब 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। ऐसे में टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था। लेकिन उन्हें अब कप्तानी से हटाए जाने पर अफरीदी ने कोई विरोध तो नहीं जताया। लेकिन इतना जरूर कहा कि केवल एक सीरीज के आधार पर उन्हें कप्तानी से हटाया जाना सही नहीं था। आपको बतादें कि अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान को इस साल जनवरी में हुई टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

Babar Azam: नहीं खेलेंगे शाहीन

Babar Azam: ये बताया जा रहा है कि टीम के सिलेक्शन को लेकर चयनकर्ता लगातार बाबर आजम से बात कर रहे हैं। खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद टीम का ऐलान किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि टीम की घोषणा 5 अप्रैल को होगी। आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन अफ्रीदी, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलेंगे।अब देखते है आगे क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *