Dc Vs Csk 2024:स्टेडियम में गूंजा धोनी-धोनी, मैच हारने के बाद फैंस का आया बयान
Dc Vs Csk 2024:स्टेडियम में गूंजा धोनी-धोनी, मैच हारने के बाद फैंस का आया बयान: वो कहते है ना, ‘तेरी जीत से ज्यादा मेरे हार के चर्चे हैं।’ कुछ ऐसा ही हमें बीती रात को दिल्ली और चेन्नई के मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच में भले ही चेन्नई हार गई हो। लेकिन धोनी की वजह से फैंस काफी कहसह हैं। धोनी ने बीती रात समां बांध दिया। आईपीएल 2024 में धोनी पहली बार बैटिंग करने उतरे। और अपनी बैटिंग से धमाल मचा दिया।
Read More- Csk Vs Dc 2024: दिल्ली को मिली इस सीजन की पहली जीत, पॉइंट्स टेबल में खिसकी चेन्नई
Dc Vs Csk: फॉर्म में नहीं थे चेन्नई के बल्लेबाज
Dc Vs Csk: दरसल दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। इस मैच को जीतने के लिए चेन्नई को 192 रन बनाने थे। लेकिन खराब शुरुवात होने के वजह से ये टीम इस मुकाबले को 20 रन से हार गई। इस मैच में चेन्नई के ओपनर पूरी तरह से फेल नजर आए। इसके अलावा बात करें रहाणे और मिचेल ने अच्छी पारी संभाली। दुबे ने भी ठीकठाक पारी खेली। समीर रिजवी 0 बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा धोनी और जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की।
Read More- Srh Vs Gt Live: हैदराबाद को हराकर गुजरात की टॉप 4 में एंट्री, फ्लॉप हुए हैदराबाद के बल्लेबाज
Dc Vs Csk: धोनी का जलवा
Dc Vs Csk: इस मैच में खासकर धोनी ने शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 16 बॉल में 37 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा 3 छक्के और 4 चौके जड़े। उनकी इस पारी को देखकर फैंस खूब खुश नजर आए। जब बैटिंग करने उतरे तो स्टेडियम में शोर मच गया। स्टेडियम में सब धोनी-धोनी के नारे लगाए। आईपीएल में ये चेन्नई का तीसरा मैच था। और धोनी की इस मैच में बल्लेबाजी आई। धोनी की बैटिंग देखकर सभी फैंस खूब खुश नजर आए। बतादेचेन्नै की टीम को इस मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फैंस को इस से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। फैंस का कहना है की उन्होंने धोनी की बैटिंग देख ली। अब वो मैच हारे या जीते कोई मतलब नहीं है।