RCB vs KKR: विराट का तूफान भी कम पड़ा, KKR ने आग लगा दी,कोलकाता ने 7 विकेट से दर्ज की करारी जीत

0
1711612331492 Kolkata and Bengaluru

RCB vs KKR: विराट का तूफान भी कम पड़ा, KKR ने आग लगा दी,कोलकाता ने 7 विकेट से दर्ज की करारी जीत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में खराब घरेलू प्रदर्शन का सिलसिला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जारी है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए घरेलू मैदान पर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

यह भी पढ़े:LSG vs PBKS Pitch Report: क्या कहती है इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, किस टीम को सपोर्ट करेगी पिच

इस मैच से पहले, IPL 2024 में अब तक खेले गए 9 मैचों में से हर बार होम टीम ने जीत हासिल की थी, जिसमें RCB भी शामिल था. उन्होंने पिछले मैच में इसी मैदान पर पंजाब किंग्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था. लेकिन अगर इस लय के टूटने की कोई संभावना थी, तो वो यही मैच था. इसकी वजह था RCB का कमजोर घरेलू रिकॉर्ड, वो भी खासकर KKR के खिलाफ. RCB पिछले 6 लगातार घरेलू मैचों में KKR से हार चुका था और एक बार फिर वही नतीजा सामने आया.

विराट कोहली की धीमी अर्धशतकीय पारी भी नहीं दिला सकी टीम को जीत

टॉस हारने के बाद RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पूरी टीम सिर्फ 182 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में RCB के लिए तेज शुरुआत की और अर्धशतक भी लगाया, लेकिन इस बार उनकी गति धीरे-धीरे कम होती गई. धीमी होती पिच पर कोलकाता के गेंदबाजों ने गेंदबाजी में वैरिएशन लाकर RCB के बल्लेबाजों को फंसाया. कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन 59 गेंदों में सिर्फ 84 रन ही बना सके. उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का भी खास समर्थन नहीं मिला. कैमरून ग्रीन (33), ग्लेन मैक्सवेल (28) और दिनेश कार्तिक (20) ने छोटी पारियां खेलीं. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

RCB vs KKR: विराट का तूफान भी कम पड़ा, KKR ने आग लगा दी,कोलकाता ने 7 विकेट से दर्ज की करारी जीत

कोलकाता के ओपनरों ने पावरप्ले में ही तय कर दी थी मैच की किस्मत

RCB को उम्मीद रही होगी कि जिस तरह उनके बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं, उसी तरह कोलकाता के बल्लेबाज भी फ्लॉप होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, कोलकाता के ओपनरों – सुनील नरेन (47 रन, 22 गेंद) और फिल साल्ट (30 रन, 20 गेंद) ने पावरप्ले में ही मैच का फैसला कर दिया था. दोनों ने चौथे ओवर में ही 50 रन बना दिए थे और पावरप्ले के अंत तक 85 रन तक पहुंचा चुके थे. इसके बाद दोनों आउट हो गए लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाकर RCB की वापसी की किसी भी संभावना को खत्म कर दिया. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर (39 रन नाबाद) भी अंत तक टिके रहे और 17वें ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया. इस जीत के साथ कोलकाता ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि RCB को 3 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *