RCB VS KKR 2024:मैच शुरू होने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा ‘RCB को सपने में भी…’
RCB VS KKR 2024:मैच शुरू होने से पहले गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा ‘RCB को सपने में भी…’: आज रात 7.30 बजे से केकेआर और आरसीबी के बिच आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। आरसीबी जहां इस सीजन 2 मैच खेल कर 1 जीत हासिल की है। तो वहीं केकेआर ने इस सीजन में 1 ही मैच खेला है। जिसमे उन्होंने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में पटखनी दी है। आपको बतादें की आज मैच शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने कुछ ऐसी बात बोल दी है जिसे सुनकर आरसीबी फैंस गुस्सा हो गए हैं।
Read More- Virat Kohli: फैब-4 में बेस्ट कौन?पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया ये जवाब!
RCB VS KKR 2024: आरसीबी पर भारी केकेआर
RCB VS KKR 2024: गौतम गंभीर ने मैच से पहले क्या कहा ? ये जानने से पहले हम ये जानते हैं की केकेआर और आरसीबी के बिच रिकार्ड्स क्या कहते हैं? आपको बतादें की केकेआर और आरसीबी के बिच अब तक आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से केकेआर का पलड़ा खूब भारी है। केकेआर ने इसमें से 18 मैच में जीत हासिल की है। और आरसीबी की बात करें तो आरसीबी के नाम 14 जीत रही है। इसे देखकर साफ़ लगता है की केकेआर आरसीबी पर खूब भारी पड़ी है।
Read More- IPL 2024 के 9 मैच खत्म, जानिए पॉइंट्स टेबल,ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है?
RCB VS KKR 2024: आज होगा दोनों बिच मुकाबला
RCB VS KKR 2024: आज यानि 29 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बिच बेंगलुरु में मुकाबला होना है। ये मैच इसलिए भी खास है क्युकी चिन्नास्वामी में केकेआर का रिकॉर्ड काफी शानदार है। आरसीबी को अपने ही घर में जीतने के लाले पड़े हैं। केकेआर हमेशा से ही आरसीबी को कड़ी टक्कर देकर बाजी मार लेती है। अब देखना होगा की आज के मैच में क्या होता है।
RCB VS KKR 2024: गंभीर का बयान
RCB VS KKR 2024: आज ठीक मैच से पहले इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने एक बयान दे दिया है। गंभीर ने कहा, ‘एक टीम जिसे में हर समय हराना चाहूंगा,यहाँ तक की मेरे सपने में भी हराना चाहूंगा वो है आरसीबी, गंभीर ने आगे कहा की विराट कोहली,गेल , डिविलियर्स ने कुछ नहीं जीता है, लेकिन उनको लगता है वो जीते है, लेकिन मुझे नहीं लगता की उन्होंने कुछ जीता है।’ मैच से पहले गंभीर का बयान ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है। दोनों टीम के फैंस अपना अपना बयान दे रहे हैं। अब देखना ये होगा की आगे क्या होता है।