IPL 2024: बल्ले से नहीं, गेंद से धमाल मचाने को तैयार राशिद खान!,मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुनहरा मौका
IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते नजर आएंगे. राशिद खान इस सीजन के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन की कोशिश करेंगे. उनकी नजरें इस मैच में कुछ विकेट लेकर गुजरात के लिये एक खास रिकॉर्ड बनाने पर टिकी हैं.
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मैच में राशिद के पास इतिहास रचने का मौका है. वह आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलते हुए लीग में सबसे ज्यादा 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. अभी तक उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए 33 मैचों में 46 बल्लेबाजों को आउट किया है. वह फ्रेंचाइजी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. अगर राशिद इस मैच में 4 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह गुजरात के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने आईपीएल में टीम के लिए 50 विकेट का आंकड़ा छुआ है.
फिलहाल शमी के नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारत के स्टार फास्ट bowler मोहम्मद शमी फिलहाल गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 33 मैचों में 48 बल्लेबाजों को आउट किया है. वह चोट के कारण मौजूदा आईपीएल सीजन से बाहर हैं. गौरतलब है कि पिछले आईपीएल सीजन में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी. साथ ही भारत में हुए 2023 ओडीआई वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे.
रोमांचक हो सकता है गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. 30 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक ने 2022 में गुजरात की टीम को आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, 2023 में वह टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे थे. अब वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. वह आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले मुंबई से जुड़े थे. हार्दिक के मुंबई जाने के बाद 24 वर्षीय युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में मुंबई और गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने का अनुमान है.