Ind Vs Pak T-20 Wc 2024 से पहले बयानों का दौर जारी है, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कह दी ये बात
Ind Vs Pak T-20 Wc 2024 से पहले बयानों का दौर जारी है, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने कह दी ये बात: टी20 विश्वकप 2024 जून में खेला जाना है। इस बार ये विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों को 5-5 के अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का सभी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं। इनमे से ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल हो गया है। पोंटिंग ने इस मुकाबले को लेकर दिए बयान दिया है। आइए जानते हैं बयान में उन्होंने क्या कहा है ?
Ind Vs Pak T-20 Wc 2024: पोंटिंग का आया बड़ा बयान
Ind Vs Pak T-20 Wc 2024: पोंटिंग ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने पिछली बार मेलबर्न के मैदान पर ये देखा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में कैसा नजारा होता है और कुछ ऐसा ही न्यूयॉर्क में भी देखने को मिल सकता है।रिकी पोंटिंग ने Ind Vs Pak T-20 Wc 2024 के मुकाबले को लेकर ICC रिव्यू पर दिए अपने बयान में कहा कि मैंने मेलबर्न के मैदान पर पिछली बार देखा था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर कैसा नजारा और माहौल रहता है। उन्होंने बताया 95000 लोग स्टेडियम के अंदर थे तो वहीं करीब 50 हजार लोग स्टेडियम के बाहर मौजूद थे। सोचने कि बात है की न्यूयॉर्क में जब दोनों टीमों के बीच इस बड़े इवेंट का अहम मुकाबला खेला जाएगा तो उस शहर में क्या माहौल होने वाला है।भारत-पाकिस्तान का मुकाबले का सभी फैंस को इंतजार रहता है।
Read More- Australian Player 2024:ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी ने लिया एक बड़ा फैसला, संन्यास का किया एलान
Ind Vs Pak T-20 Wc 2024: 5 जून से शुरू होगा भारत का अभियान
Ind Vs Pak T-20 Wc 2024: ICC रिव्यू पर रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने का ये एक बेहतरीन मौका है। इस वजह से मैंने वाशिंगटन फ्रीडम टीम के कोच पद को स्वीकार किया। इससे आप क्रिकेट को वहां बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। वहां पर कई भारतीय मूल के लोगों के अलावा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को लोग रहते हैं। जिनको क्रिकेट देखना काफी पसंद भी है। लेकिन हमें पहले अमेरिका के लोगों को इस खेल की तरफ आर्कषित करने की जरूरत है।आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 1 जून को अमेरिका और कनाडा की टीम के बीच में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के साथ करेगी। इसके बाद भारत को पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के खिलाफ मैच खेलना है। जिसमें टीम इंडिया अपने सारे ग्रुप मैच अमेरिका में ही खेलेगी।