Virat Kohli को टी20 वर्ल्डकप में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से उठी मांग, खिलाड़ी ने कहा- ‘कोहली के बिना टीम…’
Virat Kohli को टी20 वर्ल्डकप में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से उठी मांग, खिलाड़ी ने कहा- ‘कोहली के बिना टीम…’ :विराट कोहली वैसे ही किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों कोहली इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दावा किया गया था कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें उठना शुरू हो गई। बात करें पडोसी देश की तो इसको लेकर अब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफान ने कोहली का पक्ष लिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला ?
Virat Kohli को नहीं मिलेगा मौका
इस रिपोर्ट में कहा गया था वेस्टइंडीज़ की धीमी पिचें कोहली को सूट नहीं करेंगी। जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से दूर रखा जा सकता है. इसके अलावा यह भी कहा गया था कि सिलेक्टर चाहते हैं कि कोहली युवाओं को मौका दें.
Read More- IPL 2024 शुरू होने से पहले बेंगलोर से आई बड़ी अपडेट, बेंगलोर में हो रही है पानी की कमी
Virat Kohli की आखिरी सीरीज
आखिरी बार Virat Kohli जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में नजर थे। उन्होंने दो मैचों में कुल 29 रन बनाए थे। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि कोहली अफगानिस्तान सीरीज़ में कुछ खास नहीं कर सके थे। इन सारी बातों को मद्दे नज़र रखते हुए पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान ने बात करते हुए कहा की, “आप विराट कोहली के बगैर टीम नहीं बना सकते क्योंकि विराट एक बड़े बल्लेबाज़ हैं। हम सबने पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन देखी है। कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत को 3-4 मैच अकेले दम पर जिताए। “
Virat Kohli को लेकर इरफ़ान का बयान
इसके बाद इरफान ने आगे कहा, “उन्होंने हाल ही में मैच जीते और उनकी जगह पर संदेह करना ठीक नहीं। जो लोग टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के शामिल होने पर शक कर रहे हैं वो गली क्रिकेट में हैं। “ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था। कोहली न सिर्फ भारत बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 6 मैचों 6 पारियों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे।