PSL 2024: लाहौर कलंदर्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास
PSL 2024: लाहौर कलंदर्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास: पाकिस्तान सुपर लीग से जुडी आए दिन कोई ना कोई बड़ी अपडेट सामने आती है। दरसल पाकिस्तान सुपर लीग का 23वां मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में लाहौर ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मुकाबले में 2 विकेट लेकर खास लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया। आइये जानते है की ऐसा क्या कारनामा कर के शाहीन ने कल खलबली मचा दी।
PSL 2024: शाहीन ने रचा इतिहास
PSL 2024: हाल ही में हुए लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुकाबले में शाहीन ने 2 विकेट्स लेकर एक शानदार रिकॉर्ड की लिस्ट में जुड़ गए। इन दो विकेटों के साथ शाहीन पाकिस्तान सुपर लीग में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ 2 ही गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने PSL के इतिहास में 100 विकेट पुरे किए हो।शाहीन अफरीदी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में कुल 2 विकेट हासिल किए।उन्होंने पहले एलेक्स हेल्स को आउट किया। इसके बाद नसीम शाह का विकेट झटका। 2 विकेट लेने के साथ ही वह पीएसएल में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
PSL 2024: शाहीन से आगे कौन
PSL 2024: आपको बतादें की शाहीन से पहले वहाब रियाज और हसन अली ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने PSL में 100 विकेट लिए हैं। वहाब ने अब तक 88 मैचों में कुल 113 विकेट हासिल किए हैं। जबकि हसन अली ने 79 मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए हैं। शाहीन अफरीदी को 100 विकेट लेने में सिर्फ 69 मैच लगे। शाहीन अब PSL के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि शाहीन ने PSL डेब्यू 2018 में किया था। बतादें की शुरू से ही वो लाहौर कलंदर्स का हिस्सा रहे हैं। पाकिस्तान के शादाब खान भी 100 विकेट लेने के काफी करीब हैं। शादाब अब तक 79 मैचों में 87 विकेट ले चुके हैं। वहीं फहीम असरफ के नाम 73 विकेट शामिल हैं।
PSL 2024 से बाहर हुई लाहौर
PSL 2024: बतादें की शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स अब PSL 2024 से बाहर हो चुकी है। इस टीम ने 8 में से कुल 6 मुकाबले हार गये हैं और सिर्फ 1 मैच ही जीता है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। लाहौर कलंदर्स के खाते में अब तक सिर्फ 3 प्वाइंट्स हैं। बात करें मुल्तान सुल्तान 12 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी दोनों टीम के कुल 9-9 प्वाइंट हैं।