Lsg Update 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ ने लिया बड़ा फैसला, टीम को चैंपियन बनाने आया ये शख्स

0
Lsg Update 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ ने लिया बड़ा फैसला, टीम को चैंपियन बनाने आया ये शख्स

Lsg Update 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ ने लिया बड़ा फैसला, टीम को चैंपियन बनाने आया ये शख्स: IPL 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। 2022 में पहली बार IPL खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बीते दोनों सीजनों में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामियाब रही। लेकिन टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। इस सीजन में टीम ने काफी बदलाव किए हैं। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने कोचिंग स्टाफ को लगभग पूरी तरह से बदल डाला है। कोच एंडी फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को टीम का कोच बनाया है।इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर लिया गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को टीम ने असिस्टेंट कोच के रूप ने शामिल किया है।

Read More- Yuvraj Singh:लोकसभा चुनाव 2024 होने से पहले आई एक बड़ी अपडेट, युवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव?

Lsg Update 2024: डरबन से आया हमारा दोस्त:

Lsg Update 2024: क्लूजनर इससे पहले भी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी से जुड़ चुके हैं। वो SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के कोच थे और उनके रहते हुए टीम इस सीजन फाइनल में पहुंची थी। टीम हालांकि खिताब नहीं जीत सकी थी। क्लूजनर, लैंगर और एस श्रीराम के साथ मिलकर टीम को पहला खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। लखनऊ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। पोस्ट में फ्रेंचाइजी ने लिखा है, डरबन से आया हमारा दोस्त।

Read More- Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन रहा है A1, कुलदीप को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा

Lsg Update 2024: क्लूजनर का करियर

Lsg Update 2024: क्लूजनर ने 2004 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसके बाद वो कई टीमों के साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल रहे। IPL की शुरुआत में वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे थे। इसके अलावा वो जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम के भी हेड कोच रहे। वो भारत के घरेलू क्रिकेट में भी कोचिंग कर चुके हैं। उन्होंने त्रिपुरा की टीम भी कोचिंग की है। क्लूजनर को लीग जीतने का अनुभव भी है। उनके कोच रहते गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पिछले साल वेस्टइंडीज में होने वाली लीग में खिताब जीता था। ये इस फ्रेंचाइजी का पहला खिताब रहा था। बतौर खिलाड़ी क्लूजनर का करियर देखा जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 49 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1906 रन शामिल है और 80 विकेट लिए हैं। वहीं 171 वनडे मैचों में उन्होंने शानदार 3576 रन बनाए। क्लूजनर वनडे में 192 विकेट लेने में भी कामियाब रहे हैं।

Lsg Update 2024: लखनऊ ने लिया बड़ा फैसला:

Lsg Update 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले लखनऊ ने हाल ही में एक और बड़ा फैसला किया था। पिछले दो सीजन से टीम के उप-कप्तान रहे क्रुणाल पंड्या से उप-कप्तानी छीनकर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को दी है। पंड्या ने पिछले साल केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी की थी। लेकिन इस सीजन अब उनसे जिम्मेदारी छीन ली गई है। केएल राहुल इस समय चोटिल हैं और इस कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 1 टेस्ट खेला और वो तब चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वो अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। हालांकि आईपीएल की शुरुआत से पहले तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। अभी तक हालांकि इस लीग का 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया गया है। लोकसभा चुनाव को देखकर अभी तक 1 फेज का ही ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *