एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मीटिंग में चुना अध्यक्ष! जाने किसे बनाया गया ACC का अध्यक्ष?
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मीटिंग में चुना अध्यक्ष! जाने किसे बनाया गया ACC का अध्यक्ष?, हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पद का निर्णय लेने के लिए मीटिंग रखी गई जिसमे जय शाह को ही फिर से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। अब जय शाह का कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। यह मीटिंग कल से शुरू हुई थी जो आज जाकर खत्म हुई है। जिसमे जय शाह को ही आने वाले 1 साल तक ACC के अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़े- Mayank Agarwal-धीरे-धीरे सुधर रही है मयंक की हेल्थ, ट्वीट कर फैंस का किया शुक्रिया
BCCI के सचिव भी हैं जय शाह
यह मीटिंग इंडोनेशिया के शहर बाली में रखी गई थी जो दो दिन चली। जय शाह को एनुअल जनरल मीटिंग में सर्वसम्मनित अध्यक्ष घोषित किया गया। 2021 में यह पद नजमुल हसन की जगह जय शाह ने संभाला था। उसके बाद अभी जय शाह इसकी कमान संभाल रहे है। जय शाह ACC के चेयरमैन होने के साथ BCCI के सचिव भी हैं।
जानिए कब हुई थी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की स्थापना
अगर हम एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की स्थापना की बात करे तो इसकी स्थापना सन 1983 में की गई थी। इस एसोसिएशन का सिद्धांत क्रिकेट को खेल जगत में आगे ले जाना है। ऐसे में इस आर्गेनाइजेशन को ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मान्यता प्राप्त है। ACC में अब तक 26 देश के सदस्य जुड़े हुए है।
ये भी पढ़े- Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो
किसके पास है एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मीडिया राइट्स
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मीडिया राइट्स की बात करे तो वह स्टार के पास है। इसके अंतर्गत अंडर-23, अंडर-19 और विमेंस एशिया कप के मैच भी दिखाए जाते हैं। ACC द्वारा मीडिया राइट्स पर भी फैसला लिया जाना था लेकिन अब तक इसकी कोई जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। फ़िलहाल अभी इसके राइट्स स्टार और Disney+ हॉटस्टार के पास में है। जो लाइव हमें देखने को मिलते है।