Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो

0
Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो

Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद! helicopter Shot से लगाया अद्भुत छक्का, देखे वीडियो, अभी क्रिकेट में हर तरफ खान ब्रदर्स का जलवा देखने को मिल रहा है। जिसमे एक तरफ बड़े भाई सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हुई है और एक तरफ छोटा भाई मुशीर खान अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शतक पर शतक ठोक रहा है। ऐसे में मुशीर खान का helicopter shot सिक्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइये देखते है इस वीडियो को।

ये भी पढ़े- Ind vs Eng 2nd Test Update-क्या हो सकती है भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 , फैंस को है सरफराज से काफी उम्मीदें

Musheer Khan ने दिलाई MS धोनी की याद!

अगर जब भी हेलीकाप्टर शॉट की बात आती है तो सबसे पहला नाम भारत के सबसे सफल कप्तान कैप्टेन कूल के नाम से जानने वाले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। इस शॉट का ईजाद उन्होंने ही किया था। ऐसे में हर तरफ दो भाइयो की जमकर चर्चा हो रही है एक डोमेस्टिक क्रिकेट में सुर्खिया बटोर रहा है तो दूसरा अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में। हाल ही में मुशीर खान ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए MS धोनी का ट्रेंड मार्क शॉट हेलीकाप्टर शॉट की मदद से छक्का लगाया।

image 33

इंडिया के लिए हाई रन गेटर बने मुशीर खान

मुशीर खान टीम इंडिया के लिए लगातार रन बना रहे है। टीम इंडिया ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले है जिसमे मुशीर ने 2 शतक जड़ दिए है। अब तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है। इस वर्ल्ड कप में मुशीर खान अब तक 325 रन बना चुके है।

ये भी पढ़े- Yuvraj Singh Sixes: इस गेंदबाज के खिलाफ जड़े थे Yuvraj Singh ने 6 गेंदों में 6 छक्के, यहाँ देखे इसकी झलकी

देखे मुशीर खान का हेलीकाप्टर शॉट

46वे ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा helicopter shot

मुशीर खान अपना शतक पूरा कर चुके थे और अब रनगति को बढ़ाने के लिए मुशीर बड़े शॉट्स की तरफ ध्यान दे रहे थे। तभी 46वा ओवर लेकर आये न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैसन क्लार्क की पहली ही गेंद पर मुशीर खान ने बिलकुल MS धोनी स्टाइल में छक्का जड़ दिया। जिसे देख सभी फैंस को धोनी की याद आ गई। लोगो ने इस शॉट के लिए मुशीर खान की बेहद तारीफ़ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *