Yashasvi Jaiswal Test Ranking : ICC रैंकिंग में जयसवाल ने लगाई लंबी छलांग, जानिए अब किस नंबर पर हैं जयसवाल
Yashasvi Jaiswal Test Ranking : ICC रैंकिंग में जयसवाल ने लगाई लंबी छलांग, जानिए अब किस नंबर पर हैं जयसवाल :भारत-इंग्लैंड के बिच 2 टेस्ट मैच खत्म हो चुके है। दूसरे टेस्ट में जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक बनाया था। विशाखापट्टनम में हो रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, इस पारी की बदौलत भारत इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही। इसके वजह से आईसीसी रैंकिंग्स में यशस्वी जयसवाल को जबरदस्त फायदा मिला है। भारतीय ओपनर Yashasvi Jaiswal Test Ranking में 37 पायदान की छलांग लगाई है। अब यशस्वी जयसवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Yashasvi Jaiswal Test Ranking:ICC रैंकिंग में जयसवाल की लंबी छलांग-
Yashasvi Jaiswal Test Ranking :इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जयसवाल लगातार रन बना रहे हैं। हैदराबाद के पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हालांकि, इस टेस्ट की दूसरी पारी में थकान की वजह से यशस्वी जयसवाल सिर्फ 15 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने 290 गेंदों पर 209 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इसके बाद से जयसवाल का नाम और ज्यादा बढ़ गया। लोगों से जयसवाल को काफि ज़्यादा प्यार और सपोर्ट मिला।
Yashasvi Jaiswal Test Ranking :इंग्लैंड को जयसवाल ने धोया-
Yashasvi Jaiswal Test Ranking :इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जयसवाल टॉप पर बैठे हैं। यशस्वी जयसवाल ने 2 टेस्ट मैचों में 80.25 की एवरेज से 321 रन बनाए हैं। इस वजह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में यशस्वी जयसवाल ने लंबी छलांग लगाई है। अब भारत का यह युवा ओपनर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 29वें पायदान पर पहुंच गया है। विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले यशस्वी जयसवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 74वें पायदान पर थे। लेकिन इस टेस्ट के बाद यशस्वी जयसवाल ने 37 पायदान की छलांग लगाई है। देखना ये होगा की बाकि के 3 टेस्ट मैचों में जयसवाल अपनी फॉर्म को जारी रख पाएंगे या नहीं।