Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख इस पूर्व दिग्गज खिलाडी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा ‘भारत को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी’

0
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख इस पूर्व दिग्गज खिलाडी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा 'भारत को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी'

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जयसवाल की बल्लेबाजी देख इस पूर्व दिग्गज खिलाडी ने बांधे तारीफों के पुल, कहा ‘भारत को ऐसे खिलाड़ी की जरुरत थी’ :भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था। जिसे इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। Yashasvi Jaiswal ने दूसरे मुकाबले की पहली इनिंग में शानदार दोहरा शतक था। सुनील गावस्कर ने Yashasvi Jaiswal की जमकर तारीफ की है। गावस्कर ने कहा है कि भारत को किसी ऐसे खिलाड़ी की ही जरूरत थी। गावस्कर ने कहा की जयसवाल एक अच्छे लर्नर हैं। उन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर ये बात साबित भी कर दी। उन्होंने आगे कहा की भारत को ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत थी जो पारी को संभाल पाए।

Read More- Rohit Sharma- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले और गरमाया रोहित-हार्दिक के बिच मामला, जानिए क्या है मामला

Yashasvi Jaiswal :गावस्कर ने की जयसवाल की तारीफ-

Yashasvi Jaiswal :भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर Yashasvi Jaiswal की बल्लेबाजी से काफी इम्प्रेस नजर आये। उन्होंने जयसवाल की बल्लेबाजी के तारीफ के पुल बांधते दिए। उन्होंने जयसवाल की बल्लेबाजी देख कर कहा, ‘जयसवाल एक अच्छा लर्नर है। और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर ये बात साबित भी कर दी है। भारत को ऐसे ही बल्लेबाज की जरुरत थी। जो की पारी संभाले। इनसे पहले और भी बल्लेबाजों को मौका दिया गया लेकिन सबने निराश किया।’ गावस्कर ने आगे कहा,” टी20 क्रिकेट में बढ़ते स्वरूप को देखते हुए आपको ऐसे शॉट्स खेलने की जरूरत होती है जो थोड़ा हैरान कर देने वाला हो। कुछ समय पर बल्लेबाजों का टेंपरामेंट थोड़ा बदल सा जाता है। टेस्ट क्रिकेट 5 दिन का खेल है। लेकिन कभी मैच कुछ ही दिन में खत्म हो जाते हैं। पहले ओली पॉप और अब यंगस्टर यशस्वी जायसवाल की तरफ से बढ़िया और मैच विनिंग पारी देखने को मिली है.”

Read More- Rishabh Pant Ipl 2024- ऋषभ पंत को लेकर कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, पंत की वापसी को लेकर है ये बात

Yashasvi Jaiswal :दूसरे टेस्ट में जयसवाल की बल्लेबाजी-

Yashasvi Jaiswal :पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। जिसमे भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल को छोड़ कर पहली इनिंग में सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इस इनिंग में जयसवाल ने शानदार 209 रन की पारी खेली थी। इनके आलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया था। इतने दबाव में जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस वजह से भारत एक अच्छा टोटल लगाने में कामियाब हुई थी। लेकिन दूसरी इनिंग में जयसवाल थकान की वजह से जल्दी आउट हो गए थे। भारत की जीत में जयसवाल की बेहतरीन भूमिका रही थी। दोनों टेस्ट मैच में जयसवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया। इस सीरीज में 1 मात्र दोहरा शतक लगा है। वो दोहरा शतक यशस्वी जयसवाल के बल्ले से आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *